सूर्यकुमार यादव ने अपने टैटू को लेकर किया बड़ा खुलासा, खास शख्स की बताई अहम भूमिका; देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव के शरीर पर खास टैटू बने हुए हैं (photo credit: instagram/surya_14kumar)

Suryakumar Yadav reveals secret of his Tattoos: भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टैटू के काफी शौकीन हैं। शायद ही आपको पता हो कि सूर्यकुमार यादव के शरीर पर करीब 20 टैटू बने हुए हैं। उनके शरीर पर बने हर टैटू का खास मतलब है, और हर एक के पीछे कोई न कोई वजह है। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव को टैटू न बनवाने की हिदायत मिल चुकी है, यह हिदायत उन्हें उनकी वाइफ ने दी है।

Ad

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद, वह खास टैटू बनवाना चाहते थे, लेकिन उनकी पत्नी ने यह कहकर मना कर दिया कि साल 2026 में फिर से वर्ल्ड कप आने वाला है, उसमें कुछ अच्छा करना और फिर टैटू बनवाना। सूर्यकुमार हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे, जहां उनसे उनके शरीर पर बने टैटू के बारे में पूछा गया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान हर टैटू के पीछे की वजह बताई। आपको दिखाते हैं उनका यह खास वीडियो।

सूर्यकुमार यादव ने खोला अपने टैटू का राज

सूर्यकुमार यादव हाल में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए। आपने गौर किया होगा कि सूर्यकुमार यादव के शरीर पर कई टैटू बने हुए हैं। इस टैटू के बारे में जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उनके एक हाथ पर evil eye का टैटू बना हुआ है, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के कहने पर बनवाया था।

Ad

वहीं, उनके दूसरे हाथ पर calm lion का टैटू बनवाया हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि इस टैटू के पीछे कोई खास वजह है, तो सूर्यकुमार हंसते हुए कहते हैं कि मैं भी शांत रहता हूं, चाहे मैदान हो या फिर बाहर, मैं हमेशा शांत रहता हूं, तो यह टैटू शांति का प्रतीक है।

बाजू पर माता- पिता का नाम और तस्वीर दोनों बनवाई

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने 2014 IPL से पहले ही अपने शरीर पर माता-पिता का टैटू बनवाया था। सूर्या के दाएं हाथ पर बने टैटू को एक तरफ से पढ़ेंगे तो पिता अशोक और दूसरी ओर से मां सपना का नाम दिखता है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने दाएं कंधे पर माता-पिता के चेहरे वाले टैटू भी बनवाया हुआ है। वहीं, सूर्यकुमार ने चेस्ट पर अपनी पत्नी के नाम वाला टैटू भी बनवाया है। सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी की लव स्टोरी कॉलेज से ही शुरू हो गई थी। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications