भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर आगामी टूर्नामेंट से बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (Photo Credit - @Jyran45)
सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (Photo Credit - @Jyran45)

Suryakumar Yadav Injury Update : दलीप ट्रॉफी 2024 के मैचों की शुरुआत 5 सितंबर से होगी। इस दौरान कई सारे बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। हालांकि सूर्यकुमार यादव इंजरी की वजह से पहले राउंड के मैच से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार यादव को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान हाथ में चोट लगी थी और इसी वजह से अब वो दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। अगर उनकी चोट ज्यादा गहरी हुई तो फिर वो बांग्लादेश सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

Ad

सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेल रहे थे। उन्हें इस दौरान तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे। उनका प्राथमिक इलाज किया गया था, लेकिन थोड़े समय बाद फिर वह मैदान से बाहर चले गए थे। सूर्यकुमार यादव इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं आए थे। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं और ऐसा ही हुआ।

Ad

सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम का थे हिस्सा

सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम सी का हिस्सा थे। इस टीम में सूर्या के अलावा और भी कई सारे दिग्गज खिलाड़ी हैं। रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे और संदीप वारियर जैसे प्लेयर इस टीम में हैं। इसी वजह से यह टीम काफी जबरदस्त लग रही है। हालांकि सूर्यकुमार यादव के बाहर होने की वजह से टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। अब टीम को मिडिल ऑर्डर में एक बेहतरीन बल्लेबाज की कमी खलेगी। देखने वाली बात होगी कि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को टीम में लाया जाता है।

आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी के बाद भारत को बांग्लादेश से भी सीरीज खेलनी है। अगर सूर्यकुमार यादव की इंजरी गहरी हुई तो फिर वो इस सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं और भारत को टी20 के नए कप्तान का तलाश करना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications