भारतीय टीम (India Cricket team) ने ग्रुप-2 में शीर्ष पर रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना इंग्लैंड (England Cricket team) से होगा। भारत ने सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी मैच में जिंबाब्वे (Zimbabwe Cricket team) को 71 रन से मात दी। भारतीय टीम की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (61*) (Suryakumar Yadav) रहे, जिन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सूर्या जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 87/2 था। भारत ने 14 रन के भीतर दो और विकेट गंवा दिए थे। तब उन्होंने ने हार्दिक पांड्या (18) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। सूर्या ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए केवल 25 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लेने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी योजना के बारे में खुलासा किया। भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'मेरे ख्याल से जब मैं और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे, तब योजना एकदम स्पष्ट थी। उन्होंने कहा कि सकारात्मक तरीका अपनाते हैं देखते ही कहां तक स्कोर जाता है। हमने गेंद पर प्रहार करना शुरू किया और 20वें ओवर तक कभी नहीं रूके।'
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'टीम का माहौल शानदार है और नॉकआउट तक पहुंचने का तरीका भी बहुत अच्छा है। मेरी योजना हमेशा साफ रही है। मैं कुछ भी अलग नहीं करने की कोशिश करता। मैं जैसे नेट्स पर बल्लेबाजी करता हूं, वैसे ही मैच में खेलता हूं।'
सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 या ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। अपनी इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'काफी अच्छा महसूस हो रहा है, लेकिन जब भी बल्लेबाजी करने आता हूं तो इसी सोच के साथ आता हूं कि अपनी पारी की शुरूआत शून्य से करनी है और मैं लगातार ऐसा करता हूं। दर्शकों का मैदान पर आना देखकर अच्छा लगा। उन्होंने हमें इतने शानदार अंदाज में सपोर्ट किया, जबकि जानते थे कि हम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुके हैं।'
बता दें कि मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में जिंबाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई।