A girl fan asked funny question to Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्रुणाल पांड्या वाली बड़ौदा का सामना श्रेयस अय्यर की टीम मुंबई से हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार समेत कई बड़े स्टार शामिल हैं। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन का हर कोई दीवाना है। देश भर में इस क्रिकेटर के लाखों फैंस हैं। सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इसी बीच सूर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक गर्ल फैन ने कमेंट कर उनसे मजेदार सवाल पूछा है।सूर्यकुमार यादव की पोस्ट पर फैन ने पूछी ये बात गुरुवार शाम सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो एक कंपनी की क्रीम का एडवर्टाइजमेंट कर रहे है। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postसूर्यकुमार का वीडियो देख एक लड़की ने कमेंट कर उनसे पूछा कि क्या आप पैसे मिलने के बाद भी कोई क्रीम लगाते हैं? (आगे हंसने वाली इमोजी लगाई हुई है)। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर कहा कि सूर्या भाऊ आप किस लाइन में आ गए आप देवा रे देवा (आगे दो हंसने वाली इमोजी लगाई हैं)।सूर्यकुमार यादव की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/surya_14kumar)देविशा शेट्टी की प्रेग्नेंसी की खबरसोशल मीडिया पर खबरे हैं कि सूर्यकुमार यादव जल्द ही पिता बनने वाले है। सूर्या की वाइफ देविशा शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। दरअसल देविशा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक सूर्या और देविशा की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में इन खबरों को सच मानना थोड़ा मुश्किल है।