"आपने किसी क्रिकेटर को..." - सूर्यकुमार यादव ने शेयर की खास तस्वीरें, फैन ने पूछ लिया बड़ा सवाल

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव की तस्वीर (photo credit: instagram/surya_14kumar)

Suryakumar Yadav shared sister's wedding pictures fan asked a special question: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से ब्रेक पर थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ मैचों से अपना नाम वापस लिया था लेकिन अब वह वापसी को तैयार हैं। इस ब्रेक के दौरान सूर्यकुमार अपनी बहन दीनल यादव की शादी निपटाते नजर आए। सूर्यकुमार ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बहन की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक फैन ने सूर्या से उनकी बहन की शादी से जुड़ा खास सवाल किया।

Ad

सूर्यकुमार यादव ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

सूर्यकुमार यादव ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी बहन दीनल यादव की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह अपनी बहन को स्टेज तक ले जा रहे हैं, एक तस्वीर में बहन के साथ डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सूर्या ने इन तस्वीरों पर प्यार भरा कैप्शन लिखा कि तुम्हें अपने जीवन के इस खूबसूरत नए अध्याय में कदम रखते देखना मेरे लिए सबसे भावनात्मक क्षणों में से एक रहा है। हमारी बचपन की अंतहीन यादों से लेकर आपको सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक, मैं कितना गर्व और खुशी महसूस करता हूं, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। आप हमेशा हम सभी के लिए खुशी और प्यार का स्रोत रही हैं, और अब हम आपको एक नई यात्रा शुरू करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। आप दोनों को प्यार, हंसी और अनंत खुशियों से भरे जीवन की शुभकामनाएं। तुमसे अनंत प्यार करता हूं।

Ad

दीनल यादव सिर्फ अपने भाई के साथ ही नहीं बल्कि भाभी देविशा शेट्टी के साथ भी बहुुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। वहीं सूर्या की इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।

फैन ने पूछा ये सवाल

सूर्यकुमार यादव के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया कि भाउ एक सवाल पूछना था ना ही आपने किसी क्रिकेटर को बुलाया और ना ही किसी सेलिब्रेटी को और ना ही मुझे बुलाया मैं आपके लिए यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाता हूं।

सूर्यकुमार यादव की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/surya_14kumar)
सूर्यकुमार यादव की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/surya_14kumar)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications