दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए।
पीटीआई के साथ इंटरव्यू में देवांग गांधी ने कहा कि अगर सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर विचार चल रहा है तो फिर उन्हें वनडे सीरीज में भी खिलाना चाहिए।
उन्होंने कहा " सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। अगर आप टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में लेना चाहते हैं तो फिर जितना ज्यादा हो सके उन्हें मौका मिलना चाहिए। उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया जाना चाहिए।"
ये भी पढ़ें : अगर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे सैम करन
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में हैं
सूर्यकुमार यादव को हाल ही में भारतीय टीम में चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है। काफी समय से उन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग हो रही थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ही उन्हें मौका मिलने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन तब उन्हें शामिल नहीं किया गया था। सूर्यकुमार यादव डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 5326 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की इस बात के लिए काफी तारीफ की थी कि उन्होंने इंडियन टीम में अपने चयन के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार किया और युवा खिलाड़ियों को उनसे सीख लेने की भी सलाह दी।
ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में दूसरे ओपनर के तौर पर मैं के एल राहुल को खिलाउंगा़