भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने युवा गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) की जबरदस्त बॉलिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में जिस तरह की गेंदबाजी की उससे सूर्यकुमार यादव काफी खुश हैं।
राहुल चाहर को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। राहुल चाहर ने 10 ओवरों में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सूर्यकुमार यादव के मुताबिक राहुल चाहर को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए काफी कॉन्फिडेंस मिला और उसका ही नतीजा है कि उन्होंने यहां पर शानदार बॉलिंग की है। उन्होंने कहा,
वो हमारे लिए काफी समय से बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए काफी कॉन्फिडेंस मिला। मुझे अभी भी याद है कि इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चीजें उनके पक्ष में नहीं गई थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बेहतरीन वापसी की। उन्हें टीम मैनेजमेंट की तरफ से भी पूरा सपोर्ट मिला और वापसी करते हुए उन्होंने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। जब वो फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं तो उन्हें काफी सपोर्ट मिलता है और यही कल्चर इंडियन टीम में भी है। अपने पहले वनडे में उन्हें टीम मैनेजमेंट की तरफ से पूरा सपोर्ट मिला।
सूर्यकुमार यादव अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता। उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक अर्धशतक जमाया और 62 की औसत से कुल 124 रन बनाए।
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज शुरू होगी। सूर्यकुमार यादव की कोशिश इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की होगी ताकि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वो भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें।
उन्होंने कहा कि भारतीय खेमे का माहौल काफी सकारात्मक है। मेरा अब पूरा ध्यान आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर रहेगा। मैं वहां पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करूंगा।