Suryakumar Yadav vs Jos Buttler Record As Batter and Captain in T20I: मौजूदा समय में फैंस क्रिकेट के सभी प्रारूपों में से सबसे ज्यादा टी20 फॉर्मेट को देखना पसंद करते हैं। टी20 इंटरनेशनल में कई ऐसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो अगर फॉर्म में हों तो उनके सामने किसी भी गेंदबाज का टिक पाना नामुमकिन हो जाता है। भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर इस कैटेगरी में शामिल हैं।
दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। हालांकि, कई फैंस इस बात को लेकर दुविधा में जरूर होंगे कि सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर में से टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े ज्यादा जबरदस्त हैं और कौन सबसे सफल कप्तान रहा है।
सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल करियर के आंकड़े
34 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 14 मार्च, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और अब तक 78 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान सूर्या ने 40.09 की औसत और 167.86 के स्ट्राइक रेट से 2570 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 21 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
जोस बटलर के टी20 इंटरनेशनल करियर के आंकड़े
सूर्यकुमार यादव के मुकाबले इंग्लैंड के व्हाइट कप्तान जोस बटलर टी20 इंटरनेशनल में उनके सीनियर हैं। बटलर ने इस फॉर्मेट में अपना पहला मैच अगस्त, 2011 को भारत के विरुद्ध खेला था। दाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने अब तक 129 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.67 की औसत से 3389 रन बनाए हैं। बटलर ने ये रन 147 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने T20I में एक शतक और 25 अर्धशतक जमाए हैं।
T20I में सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर में से कौन है बेहतर कप्तान?
जोस बटलर की बात करें, तो उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम 46 मुकाबले खेल चुकी है और 25 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही है। इस दौरान इंग्लिश टीम ने 18 मैच हारे हैं और 3 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। बटलर का जीत प्रतिशत 53.34 है।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 17 मुकाबले खेली और 13 में जीत दर्ज करने में सफल रही है। वहीं, 3 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच का नतीजा नहीं निकला था। सूर्यकुमार का जीत प्रतिशत 76.47 है। इस तरह सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के जोस बटलर से बेहतर कप्तान हैं।