सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के 78 T20I मैचों के बाद के आंकड़े, जानिए कौन है बेहतर?

सूर्यकुमार यादव  और विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Suryakumar Yadav vs Virat Kohli in T20I: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती है। जहां एक तरफ विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में महारथ हासिल की है, तो वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के बेताज बादशाह साबित हो रहे हैं। जब बात दोनों के टी20 क्रिकेट करियर की करें तो किंग कोहली के रिकॉर्ड्स बेजोड़ रहे हैं, लेकिन सूर्या भी अलग ही अंदाज में इस दिग्गज का पीछा कर रहे हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अपने करीब 15 साल के करियर को विराट कोहली ने इसी साल अलविदा कह दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतते ही किंग कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इस दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज की बात करें तो उन्होंने वैसे तो 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले , जिसमें उन्होंने 48.69 की औसत के साथ 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए। किंग कोहली का 122* रन का उच्चतम स्कोर रहा।

78 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद सूर्या और कोहली की तुलना

टीम इंडिया के मौजूदा टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2021 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और वो अब तक 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। तो चलिए अब जानते हैं सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद कैसे थे आंकड़ें, जानें कौन था बेहतर?

सबसे पहले बात करते हैं सूर्यकुमार यादव की तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2021 में करियर का आगाज करने के बाद अब तक 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें वो 74 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 40.79 की औसत और 167.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 2570 रन बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। सूर्या ने इस दौरान 117 रन की अपनी हाईएस्ट पारी खेली है। इन्होंने इस सफर तक 145 छक्के और 234 चौके लगाए हैं।

78 टी20 के बाद विराट कोहली के थे 2689 रन

वहीं रिकॉर्ड किंग विराट कोहली के 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां उन्होंने 2689 रन बनाए थे। इस दौरान किंग कोहली ने 52.72 और 138.53 की स्ट्राइक रेट रखी। उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया था, लेकिन 24 फिफ्टी अपने नाम कर चुके थे। जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 94* रन रहा। विराट ने इन 78 मैच में 250 चौके और 74 चौके लगाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications