सूर्यकुमार यादव ने बताया कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जब उन्हें इंडियन टीम में जगह नहीं मिली थी तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

भारतीय मिडिल ऑर्डर का प्रमुख हिस्सा बन चुके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि जब उनका इंडियन टीम (Indian Cricket Team) में चयन नहीं हो रहा था तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। सूर्यकुमार यादव के मुताबिक आईपीएल (IPL) में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जब उनका चयन टीम में नहीं हुआ था तो वो काफी निराश थे।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन आईपीएल में लगातार काफी शानदार रहा है। आईपीएल और डोमेस्टिक में अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर ही उन्होंने इंडियन टीम में जगह बनाई। हालांकि एक समय ऐसा था जब आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इंडियन टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी। बार-बार उन्हें नजरंदाज किया जा रहा था।

टीम में सेलेक्ट नहीं होने से मैं काफी निराश था - सूर्यकुमार यादव

गौरव कपूर के शो "ब्रेकफास्ट विद चैंपियन" में उन्होंने बताया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में सेलेक्शन नहीं होने पर उनसे क्या कहा था। सूर्यकुमार यादव ने कहा,

जिस तरह से मेरे लिए आईपीएल की शुरूआत हुई थी वो काफी जबरदस्त था। हालांकि उसके बाद 2-3 टीम का ऐलान हो गया था लेकिन मेरा नाम किसी भी टीम में नहीं था। हर कोई ये कह रहा था कि मेरा सेलेक्शन हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं यही सोच रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? मेरे लिए पिछले दो सालों में सबकुछ काफी सही चल रहा था। जब ऐसा होता है तो आप सोचने लगते हैं कि अब आपको क्या करने की जरूरत है। रोहित भाई ने मुझसे पूछा कि क्या तुम निराश हो? मैंने इस पर कहा कि क्या तुम्हें मेरे चेहरे से पता नहीं चल रहा है? मुझे लगता है कि आपको मेरे चेहरे के रिएक्शन से पता चल गया होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता