Devisha Shetty Follow social media Trend: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने फैमिली फंक्शन को एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल सूर्यकुमार यादव की बहन की शादी है, शादी से जुड़े कई फंक्शन उनके परिवार में देखने को मिल रहे हैं। इस फंक्शन की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लगातार सारे फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। देविशा की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें आ रही हैं कि देविशा शेट्टी प्रेंग्नेंट हैं और जल्द ही सूर्यकुमार यादव के घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है।
हालांकि देविशा और सूर्याकुमार यादव की तरफ से ऐसी कोई भी प्रतिक्रिया नहींं आई है जिससे इस बात की पुष्टि हो सके। वहीं सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की तरह सोशल मीडिया के ट्रेंड को फॉलो करती हुई नजर आ रही हैं। आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
देविशा शेट्टी की इंस्टाग्राम स्टोरी
देविशा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की तरह सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो कर रही हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर नया फीचर आया हैं जिसमें आप नवंबर की छह बेस्ट तस्वीरें शेयर कर सकते हैं और आज नवंबर महीने का लास्ट दिन है। ऐसे में हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है। देविशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ज्यादातर तस्वीरें सूर्यकुमार यादव और अपने परिवार के साथ शेयर की हैं।
सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ देविशा को अपनी बैक बोन मानते हैं। देविशा शेट्टी सूर्या के साथ उस वक्त से हैं जब सूर्या बहुत बड़े स्टार नहीं बने थे। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। सूर्या और देविशा एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं और आज एक हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।