मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वो 5 अप्रैल को मुंबई इंडियंस टीम को ज्वॉइन कर लेंगे। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार तक सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बन जाएंगे।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। इंजरी की वजह से वो इस सीजन एक भी मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। वो काफी समय से चोटिल चले रहे थे और टीम से बाहर थे। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम भी लगातार तीन मैच हार चुकी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की वापसी से टीम ने राहत की सांस ली होगी। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि वो अपना पहला मैच कब खेलते हैं, क्योंकि मैच फिट होने में थोड़ा वक्त लग सकता है।
सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था
सूर्यकुमार यादव आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका में T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आये थे। दाएं हाथ के खिलाड़ी को सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद, उन्हें साल की शुरुआत में अपनी दो सर्जरी करवानी पड़ी। पहली सर्जरी टखने की और दूसरी स्पोर्ट्स हर्निया की थी।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला साल T20I क्रिकेट में बेहतरीन गुजरा था। वनडे फॉर्मेट में वह संघर्ष करते नजर आये थे लेकिन सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। उन्होंने साल 2023 में खेले 18 मैचों की 17 पारियों में 48.86 की औसत से 733 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 155.95 का रहा था। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और पांच अर्धशतक भी देखने को मिले थे। अब देखने वाली बात होगी कि इंजरी से कमबैक के बाद वो किस तरह का खेल दिखाते हैं।