सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 क्रिकेट में अपार सफलता हासिल की है। 32 साल के सूर्या इस समय आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 908 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। भारतीय (India Cricket team) बल्लेबाज को बुधवार को आईसीसी ने 2022 का सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ी चुना।
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 की औसत से 1164 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मार्च 2021 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और बहुत ही जल्द अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने दो साल के भीतर ही बड़ी सफलता हासिल की।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले सूर्या वनडे क्रिकेट में प्रभावित नहीं कर सके। उनका टेस्ट डेब्यू भी अभी नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव केवल 45 रन ही बना सके। कुछ आलोचक सूर्या पर टी20 का ठप्पा लगा रहे हैं।
इस बीच सूर्यकुमार यादव को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का समर्थन मिला है, जिन्होंने आईसीसी से बातचीत में कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज जल्द ही 50 ओवर क्रिकेट में भी चमकेंगे।
नेहरा ने कहा, 'बस उम्मीद कीजिए कि वो विभिन्न प्रारूपों में चमके क्योंकि उनमें बहुत क्षमता है। सूर्या ने कुछ वनडे मैच खेले हैं, लेकिन अगर वो लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे तो निश्चित ही उनकी जगह प्लेइंग 11 में बनेगी। अगर खिलाड़ी अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करके देता है तो अन्य खिलाड़ियों को सूर्यकुमार जैसे अपना स्तर बढ़ाना होगा ताकि टीम में जगह मिले।'
सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड मिलने के बारे में भी नेहरा ने अपनी राय रखी। नेहरा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन से उन्हें हैरानी नहीं थी कि यह अवॉर्ड उन्हें ही मिलने वाला है।
नेहरा ने कहा, 'यह बिलकुल भी हैरानीभरा नहीं है। यह ऐसा सूर्य है, जिसके बारे में पिछले एक या दो साल से बात करें तो निरंतर चमक रहा है। उम्मीद है कि वो इसे जारी रखेंगे क्योंकि इतने शानदार स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने जो निरंतरता दिखाई है, वो बेमिसाल है। उनका विश्वास काफी ऊपर है, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए शानदार उपलब्धि है क्योंकि टी20 क्रिकेट काफी प्रतिस्पर्धी है और सूर्या ने इसमें कई बड़े हिटर्स को पीछे छोड़ दिया है।"