इंग्लैंड के हाथों दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले 10 विकेटों से हारने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का टी20 वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया। अब भारतीय टीम को अपने अगले दौरे के लिए न्यूजीलैंड (NZ vs IND) जाना है। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही टीमों की घोषणा कर दी थी।
18 नवंबर को टी20 सीरीज का आगाज होगा। बता दें कि टी20 फॉर्मेट के मेगा इवेंट के लिए चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया था और इनमें से कुछ खिलाड़ी कीवी टीम के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किये गए हैं। ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से सीधा न्यूजीलैंड रवाना होंगे जिसके लिए टीम इंडिया का स्क्वाड आज एडिलेड एयरपोर्ट पहुंचा था। इसी बीच सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें यह तीनों भारतीय खिलाड़ी फर्श पर लेटे हुए नींद का लुत्फ़ उठाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाने के लिए एडिलेड एयरपोर्ट पर थी लेकिन खराब मौसम और कम तापमान की वजह से फ्लाइट की उड़ान को रद्द कर दिया गया। टूर्नामेंट की थकावट को दूर करने के लिए सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल समय पाकर जमीन पर ही लेटकर झपकी लेने लगते हैं जिसकी एक तस्वीर चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये शेयर की है।
धनश्री ने स्टोरी साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
झपकी लेने के लिए हमेशा एक उत्तम समय होता है।
हार्दिक और शिखर को मिली कप्तानी
बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। रोहित की गैरमौजूदगी में टी20 की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। वहीं वनडे टीम की जिम्मेदारी शिखर धवन के कन्धों पर डाली गई है। यह दोनों दिग्गज पहले भी यह जिम्मेदारी उठा चुके हैं।