इंग्लैंड में खेलेंगे पाकिस्तानी ऑलराउंडर, प्रमुख टीम के साथ किया करार 

New Zealand v Pakistan - ICC Men
शादाब खान ने ससेक्‍स को शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के प्रमुख ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) ने इस साल वाइटलिटी टी20 ब्‍लास्‍ट (Vitality T20 Blast) के लिए ससेक्‍स (Sussex) के साथ करार किया है। पिछले साल शादाब ने यॉर्कशायर (Yorkshire) के साथ अनुबंध किया था और अब ससेक्‍स 24 वर्षीय शादाब की दूसरी काउंटी टीम होगी।

ससेक्‍स में शादाब खान के साथ शॉन एबट भी जुड़ेंगे और क्‍लब कोशिश कर रहा है कि स्‍टीव स्मिथ को भी जोड़ा जाए। उम्‍मीद की जा रही है कि शादाब खान प्रतियोगिता के दौरान उपलब्‍ध रहेंगे।

ससेक्‍स के गेंदबाजी कोच जेम्‍स कर्टली ने कहा, 'शादाब खान हमारे मिडिल ऑर्डर में अनुभव जोड़ेगा। वो ऐसा खिलाड़ी है, जिसने दुनियाभर में क्रिकेट खेली है और कई स्थितियों का अनुभव हासिल किया है। इससे हमारी टीम को फायदा मिलेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वो हमारी टीम में लचीलापन लाएंगे और अहम मौकों पर रन बनाना व विकेट लेना जानते हैं। मगर सबसे अच्‍छी बात है कि वो अनुभवी हैं और कप्‍तान रवि बोपारा को अहम समय पर फैसले लेने में मदद कर सकते हैं। मैं जानता हूं कि इस साल हमारी टीम में उनका बड़ा प्रभाव बन सकता है।'

शादाब खान ने 225 टी20 मैचों में 258 विकेट लिए हैं। इसमें पाकिस्‍तान के लिए 84 मैचों में 98 विकेट शामिल हैं। फ्रेंचाइजी लीग सर्किट में शादाब ने काफी सफलता हासिल की है। वो पाकिस्‍तान सुपर लीग में इस्‍लामाबाद की कप्‍तानी कर चुक हैं और इसके अलावा बिग बैश, कैरेबियाई प्रीमियर लीग व बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।

शादाब खान के जुड़ने से राशिद खान का ससेक्‍स के साथ रिश्‍ता टूटना तय है, जो कि 2018 से हैं। राशिद को हाल ही में अफगानिस्‍तान का टी20 कप्‍तान बनाया गया है। अफगानिस्‍तान को बांग्‍लादेश और जिंबाब्‍वे के खिलाफ सीरीज खेलना है, जिसके चलते राशिद की उपलब्‍धता मुश्किल है।

शादाब खान ने ससेक्‍स के साथ जुड़ने पर कहा, 'मुझे इंग्‍लैंड में खेलना पसंद है। मैं जानता हूं कि मुश्‍ताक अहमद ससेक्‍स के दिग्‍गज रहे और उनके नक्‍शेकदम पर चलना मेरे लिए सम्‍मान की बात है। ससेक्‍स का गौरवान्वित इतिहास है और मुझे उम्‍मीद है कि मेरी शैली से इस साल ब्‍लास्‍ट में उन्‍हें ऊंचाई हासिल करने में मदद मिलेगी।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment