जयदेव उनादकट की खतरनाक गेंदबाजी से कोच हुए खुश, कहा विदेशी प्लेयर के होने से...

Sussex v Leicestershire - LV= Insurance County Championship
Sussex v Leicestershire - LV= Insurance County Championship

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने दूसरी पारी में कुल मिलाकर 6 विकेट चटकाए और टीम को जीत दिला दी। वहीं ओवरऑल उनादकट ने 9 विकेट लिए। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी का ही नतीजा था कि चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी वाली ससेक्स ने 15 रनों से बेहतरीन जीत हासिल की। उनकी इस गेंदबाजी से ससेक्स के हेड कोच पाल फारब्रेस काफी खुश हुए हैं और उन्होंने जयदेव उनादकट की काफी तारीफ की।

जयदेव उनादकट ने 32.4 ओवर में 94 रन देकर 6 विकेट लिए। इससे पहले वो इंजरी का शिकार भी हुए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। 498 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए लीसेस्टरशायर एक समय अच्छी स्थिति में थी। बेन कॉक्स और टॉम स्क्रीवेन 7वें विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर चुके थे लेकिन उनादकट ने इस साझेदारी को तोड़कर उन्हें बड़ा झटका दिया। उन्होंने 453 के स्कोर पर दोनों ही सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और इसके बाद 483 रन तक पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

जयदेव उनादकट अपना पूरा जोर लगा रहे थे - कोच

जयदेव उनादकट की इस गेंदबाजी से ससेक्स के कोच पॉल फारब्रेस काफी ज्यादा खुश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा,

जयदेव उनादकट का टीम में होना काफी शानदार है। जब आपके पास क्वालिटी विदेशी प्लेयर होते हैं तो इसी तरह से मैच जिताते हैं। 30 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद वो अपना पूरा जोर लगा रहे थे। वो इंजरी का भी शिकार हुए थे लेकिन इसके बावजूद बेहतरीन गेंदबाजी की। टीम के लिए उनका जो योगदान रहा वो काबिलेतारीफ है।

आपको बता दें कि ससेक्स ने अपनी पहली पारी में कुल मिलाकर 262 रन बनाए थे। कप्तान चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके जवाब में लीसेस्टरशायर की टीम सिर्फ 108 रन पर ही सिमट गई थी। अपनी दूसरी पारी में ससेक्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए और एक बड़ा टार्गेट सेट किया। जवाब में लीसेस्टरशायर 483 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now