दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) के 12वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज की। टीम की इस जीत में दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स (Suzie Bates) का अहम योगदान रहा। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 61 गेंदों में नाबाद 81 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। अपनी पारी के दौरान बेट्स ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की, जिससे वह भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रीलंका के महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के क्लब में शामिल हो गई हैं।न्यूजीलैंड को अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को बनाये रखने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ एक बड़ी जीत की दरकार थी और टीम ने ऐसा ही किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 189/3 का स्कोर खड़ा किया। बेट्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 81 रन बनाए। बी बेज़ुइडेनहूट ने 44 रन बनाये, वहीं मैडी ग्रीन भी 44 रन बनाकर नाबाद रहीं। जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलकर 118/8 का ही स्कोर बना पाई और न्यूजीलैंड ने 71 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।T20 वर्ल्ड कप में सूजी बेट्स ने पूरे किये 1000 रनअपनी जबरदस्त पारी के दौरान सूजी बेट्स ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे किया और वह ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं। वहीं, अगर पुरुष और महिला दोनों वर्ग की बात करें तो वो विराट कोहली (1141) और महेला जयवर्धने (1016) के क्लब में शामिल हो गई हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम भी टी20 वर्ल्ड कप में 1000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। बेट्स ने 35 मैचों में 31.56 के औसत और 114.12 के स्ट्राइक रेट से 1010 रन बनाये। महिलाओं की लिस्ट में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग हैं। उनके नाम 32 मैचों में 932 रन दर्ज हैं और आगामी मैचों में लैनिंग के पास भी 1000 रन क्लब में शामिल होने का बेहतरीन मौका होगा।T20 World Cup@T20WorldCupA huge record for Suzie Bates!She becomes the first batter to score 1000 runs in Women’s #T20WorldCup history #NZvBAN | #TurnItUp28318A huge record for Suzie Bates!She becomes the first batter to score 1000 runs in Women’s #T20WorldCup history 🌟#NZvBAN | #TurnItUp https://t.co/b67OU101xO