ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है और इस मैच को जीतकर आगे निकलने की होड़ अब रहेगी। एडिलेड में 8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी, तो मेलबर्न टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखती है और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच भी बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार रह सकती है। एकदिवसीय सीरीज के दौरान ऐसा देखा गया था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के आंकड़े या रिकॉर्ड की बात करें, तो ये ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में ही जाते हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच खेले गए- 108
ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 60
अन्य टीमों ने जीते- 28
ड्रॉ मुकाबले- 20
सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर- माइकल क्लार्क, 320 vs भारत (2012)
श्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन- 87/12, चार्ल्स चार्ल्स टर्नर, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (1888)
सर्वाधिक टीम स्कोर- 705/7 पारी घोषित, भारत vs ऑस्ट्रेलिया (2004)
सबसे कम टीम स्कोर- 42 रन ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (1888)
सर्वाधिक सफल रन चेज- 288/2, ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका (2006)
सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड
कुल मैच खेले गए- 12
ऑस्ट्रेलिया ने जीते- 6
भारत ने जीते- 1
ड्रॉ हुए मुकाबले- 5
देखा जाए तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच भारतीय क्रिकेट टीम के अनुकूल नहीं रही है। भारतीय टीम ने अब तक वहां सिर्फ एक मुकाबला जीता है। हालांकि सर्वाधिक टीम स्कोर में भारत के ऊपर कोई अन्य टीम नहीं है। भारत ने वहां 705 रन बनाए हैं जो उनका ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक टेस्ट स्कोर भी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिडनी में अन्य सभी टीमों के मुकाबले ज्यादा मैच जीते हैं लेकिन सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में भी यही टीम सबसे आगे है। देखना होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में क्या कुछ होता है।