BBL 2019-20 - सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को फाइनल में हराकर जीता खिताब

ट्रॉफी के साथ सिडनी सिक्सर्स की टीम
ट्रॉफी के साथ सिडनी सिक्सर्स की टीम

सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग के 9वें सीजन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराया और दूसरी बार बीबीएल का खिताब अपने नाम किया। बारिश के कारण मैच 12-12 ओवरों का हुआ। सिडनी सिक्सर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन बनाए, जवाब में ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स 6 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। जोश फिलिपी को उनकी बेहतरीन पारी (52 रन, 29 गेंद) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। सिडनी सिक्सर्स ने पहले 7 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बनाकर जबरदस्त शुरुआत की। जोश फिलिपी ने 29 गेंद पर 52 और स्टीव स्मिथ ने 12 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। आखिर में जॉर्डन सिल्क ने 15 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाकर अपनी टीम को 116 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम की हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत काफी खराब रही। महज 25 रन तक ही टीम के 4 बड़े विकेट गिर गए। मार्कस स्टोइनिस 10, निक मैडिनसन 0 और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल 5 रन ही बना सके। 54 रन तक 6 विकेट गंवाकर मेलबर्न की टीम मुकाबले से एकदम बाहर हो चुकी थी। आखिर में निक लारकिन ने 26 गेंद पर 38 और नाथन कुल्टर नाइल ने 8 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर मैच को रोमांचक जरुर बनाया लेकिन जीत नहीं दिला सके।

मेलबर्न स्टार्स के सलामी बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 705 रन बनाए। उन्होंने 17 पारियों में 54.23 की औसत से ये रन बनाए। वहीं सिडनी थंडर के डेनियल सैम्स ने 17 पारियों में सबसे ज्यादा 30 विकेट लिए।

Quick Links