NZ vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम की हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी भारत को 22 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 8 विकेट पर 273 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम और भी बड़े अंतर से हार सकती थी लेकिन निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने 55 और नवदीप सैनी ने 45 रनों की पारी खेलकर मैच को नजदीक ले गए। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।

आइए जानते हैं भारत की इस हार के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने सीरीज में जीत पर खुशी जताई और इस मैच से अपना डेब्यू करने वाले काइले जेमिसन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपके साथ बैटिंग करके मजा आया, आगे और भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने वाले हैं।

एक यूजर ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का जिक्र किया और कहा कि ये मुकाबला बिल्कुल उसी तरह हुआ। उसी तरह आखिर में रन आउट और जडेजा बस एक असंभव से लक्ष्य को पूरा करने से थोड़ा दूर रह गए।

एक यूजर ने न्यूजीलैंड को जीत की बधाई दी और कहा कि भारतीय टीम का सलामी बल्लेबाजी में प्रयोग करना फेल रहा।

एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा के टीम में ना होने से काफी फर्क पड़ा और इसी वजह से भारतीय टीम मैच हार गई।

एक और यूजर ने कहा कि ये वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के जैसा मैच था:

एक यूजर ने बताया कि विराट कोहली और सौरव गांगुली अकेले ऐसे 2 कप्तान हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 वनडे मैच हारे हैं।

एक यूजर ने कहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसका मतलब ये नहीं की ऊपरी क्रम के बल्लेबाज रन ना बनाएं।

एक अन्य फैंस ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का जिक्र किया और कहा कि मैच का नतीजा ठीक उसी तरह निकला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता