रविंद्र जडेजान्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी भारत को 22 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए कीवी टीम ने 8 विकेट पर 273 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम और भी बड़े अंतर से हार सकती थी लेकिन निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने 55 और नवदीप सैनी ने 45 रनों की पारी खेलकर मैच को नजदीक ले गए। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।आइए जानते हैं भारत की इस हार के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने सीरीज में जीत पर खुशी जताई और इस मैच से अपना डेब्यू करने वाले काइले जेमिसन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपके साथ बैटिंग करके मजा आया, आगे और भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने वाले हैं।Great to get the series win. Congrats kylejamieson_ on the debut and MoM. Great contribution with bat and ball. Enjoyed batting with you too! Many more to MoM awards to come! #NZvIND @ Eden Park https://t.co/Rh6YI2WrWQ— Ross Taylor (@RossLTaylor) February 8, 2020एक यूजर ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का जिक्र किया और कहा कि ये मुकाबला बिल्कुल उसी तरह हुआ। उसी तरह आखिर में रन आउट और जडेजा बस एक असंभव से लक्ष्य को पूरा करने से थोड़ा दूर रह गए।A tight #NZvIND contest, a run out right at the death, and Ravindra Jadeja falling just short of pulling off a miracle... Stop us if you've heard this one before 😉 pic.twitter.com/jMEyMSoziu— Dhruvpatel (@Dhruvpa75794909) February 8, 2020एक यूजर ने न्यूजीलैंड को जीत की बधाई दी और कहा कि भारतीय टीम का सलामी बल्लेबाजी में प्रयोग करना फेल रहा।Congratulations to New Zealand on winning the 2nd ODI by 22 runs against India and winning the 3 match ODI series 2-0. The opening experiment failed for Team India. #NZvIND #INDvsNZ #NZvsIND— Tanisha Gupta (@TheTanishaGupta) February 8, 2020एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा के टीम में ना होने से काफी फर्क पड़ा और इसी वजह से भारतीय टीम मैच हार गई।I think @ImRo45 is the main reason, we lost the series. He is the main branch of the team!Get well soon Mr.Sharma! #NZvIND #INDvsNZ— Aisa kaise chalenga? (@Abey0saale) February 8, 2020एक और यूजर ने कहा कि ये वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के जैसा मैच था:Seemed like WC Semifinal Part - 2 #NZvIND— Ashutosh L (@ashuwwww) February 8, 2020आज भले ही इंडिया मैच हार गई हो लेकिन इतना बेहतरीन प्रदर्शन वो भी इतने प्रेसर में ।।मैच तो हम शुरू में ही हार गए थे पर हारे हुए मैच को बनाकर आज इंडियन लोअर आर्डर ने कमाल ही कर दिया ।।।Such a Brilliant performance by @imjadeja @ShreyasIyer15 #RAVINDRAJADEJA #saini#NZvIND— kapil yadav (@imKapilyadav7) February 8, 2020एक यूजर ने बताया कि विराट कोहली और सौरव गांगुली अकेले ऐसे 2 कप्तान हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 वनडे मैच हारे हैं।Virat Kohli and Sourav Ganguly are the only 2 captains to lose 3 consecutive ODI games against New Zealand.#NZvIND— ` (@FourOverthrows) February 8, 2020एक यूजर ने कहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसका मतलब ये नहीं की ऊपरी क्रम के बल्लेबाज रन ना बनाएं।Lower order putting up a fight is a good sign for India but that doesn't mean upper order won't fight at all. #NZvIND— Ashwani Kumar Singh (@ImashwaniKsingh) February 8, 2020What a knock, Saini 👏👏#NZvIND #SidharthShukla pic.twitter.com/yxCEqwafKc— Sidharth Shukla Fan Club 🔥❤️#BB13 (@HitenBarad5) February 8, 2020एक अन्य फैंस ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का जिक्र किया और कहा कि मैच का नतीजा ठीक उसी तरह निकला।History repeats itself...similar result as World Cup Semi final..so close yet quite far #NZvIND— Vinay K (@vinaysk2) February 8, 2020