सिडनी थंडर ने अपने कप्तान कैलम फर्ग्युसन को अगले सीजन के लिए रिलीज कर दिया है। बिग बैश लीग (BBL) के 10वें सीजन में सिडनी थंडर की टीम चौथे पायदान पर रही। फर्ग्युसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर इस बारे में फैंस को जानकारी दी।
147 टी20 मुकाबले खेल चुके कैलम फर्ग्युसन ने 2017/18 के सीजन में सिडनी थंडर की टीम को ज्वॉइन किया था। उस वक्त उन्होंने टीम के साथ तीन साल का करार किया था। फर्ग्युसन ने टीम के साथ चार सीजन खेले और उसके बाद उनके कॉन्ट्रैक्ट को नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया।
कैलम फर्ग्युसन ने टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा "दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मुझे ये कल बताया गया कि अगले सीजन के लिए मुझे कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जाएगा। मुझे ये मौका देने के लिए और कप्तान बनाने के लिए सबका शुक्रिया।"
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं
कैलम फर्ग्युसन ने सिडनी थंडर के लिए बेहतरीन बैटिंग की
फर्ग्युसन की कप्तानी में सिडनी थंडर की टीम लीग स्टेज में तीसरे पायदान पर रही। नॉकआउट मुकाबले में उन्हें ब्रिस्बेन हीट के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सिडनी थंडर के लिए कैलम फर्ग्युसन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पहले नंबर पर एलेक्स हेल्स रहे जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए।
आपको बता दें कि सिडनी सिक्सर्स ने फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स को 27 रनों से हराते हुए लगातार दूसरी बार बीबीएल का खिताब जीता। सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना पाई। जेम्स विंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद ज्यादा बेस प्राइज की वजह से आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम ना खरीदे