बिग बैश लीग में सिडनी थंडर को लगा करारा झटका, प्रमुख ऑलराउंडर ने अपना नाम वापस लिया

Pakistan v England - 7th IT20
डेविड विली को टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) विजेता टीम के सदस्‍य डेविड विली (David Willey) ने आगामी बिग बैश लीग (BBL) से अपना नाम वापस ले लिया है। विली को बीबीएल में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) का प्रतिनिधित्‍व करना था। विली थंडर के प्‍लेटिनम करार का हिस्‍सा थे।

विली और थंडर प्रबंधन ने आपसी सहमति से अनुबंध को खत्‍म किया, जिसकी पुष्टि क्‍लब ने मंगलवार को की। सिडनी थंडर के प्रमुख एंड्रयू गिलक्रिस्‍ट ने कहा, 'डेविड और उनके प्रबंधन के साथ करार करना शानदार रहा। सिडनी थंडर को खेद है कि डेविड विली इस सीजन में हमारे लिए नहीं खेलेंगे, लेकिन हम उन्‍हें और उनके परिवार को भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

बता दें कि डेविड विली बेशक इंग्‍लैंड की टी20 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के सदस्‍य रहे, लेकिन उन्‍हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। विली अपनी गेंदबाजी के अलावा बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। वो टी20 प्रारूप में कुछ शतक भी जमा चुके हैं। थंडर अब उनके विकल्‍प की तलाश कर रहा है।

विली का नाम वापस लेना थंडर के लिए चिंताजनक खबर जरूर है क्‍योंकि उनके विदेशी बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स व राइली रूसो जनवरी की शुरूआत में क्‍लब का साथ छोड़ेंगे। मगर 2013 के बाद पहली बार घर में टेस्‍ट सीरीज के समापन के बाद सिडनी थंडर को डेविड वॉर्नर की सेवाएं मिलेंगी।

गिलक्रिस्‍ट ने कहा, 'हमने प्रक्रिया की शुरूआत कर दी है, लेकिन सिडनी थंडर को इस साल कई शानदार खिलाड़ी मिले हैं। एलेक्‍स हेल्‍स इंग्‍लैंड के टी20 वर्ल्‍ड कप अभियान के हीरो रहे जबकि राइली रूसो ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी उपयोगिता साबित की और बताया कि वो कितने खतरनाक हो सकते हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमारे पास डेविड वॉर्नर के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ अनुबंध है जबकि जेसन संघा, क्रिस ग्रीन, तनवीर सांघा, बेन कटिंग और मैथ्‍यू गाइक्‍स अपने-अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ हैं।'

सिडनी थंडर अपने नए सीजन की शुरूआत 13 दिसंबर को मेलबर्न स्‍टार्स के खिलाफ मनुका ओवल में करेगी।

Quick Links