शिखर धवन की तूफानी पारी गई बेकार, रॉबिन उथप्पा और श्रीसंत ने अपनी टीम को दिलाई जीत

शिखर धवन
शिखर धवन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) में आज कुल 20 टीमों के बीच 10 मैच हुए। बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहा। शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रॉबिन उथप्पा और मनन वोहरा ने अपनी टीमों के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे फ्लॉप रहे और खाता नहीं खोल पाए। श्रीसंत गेंदबाजी में महंगे साबित हुए लेकिन 2 विकेट उनको मिले।

ग्रुप डी

सेना vs राजस्थान

इस मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से विजय प्राप्त की। सेना ने 9 विकेट पर 132 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने 4 विकेट झटके। जवाब में राजस्थान ने 4 विकेट पर 134 रन बनाए।

विदर्भ vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश ने 21 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मध्य प्रदेश ने 9 विकेट पर 139 रन बनाए। जवाब में विदर्भ की टीम 9 विकेट पर 115 रन बना पाई। आवेश खारी ने एमपी के लिए 5 विकेट चटकाए।

गोवा vs सौराष्ट्र

इस मैच में सौराष्ट्र ने 90 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 5 विकेट पर 215 रन बनाए। अवि बरोट ने 122 रन बनाए। जवाब में गोवा की टीम 125 रन पर आउट हो गई।

ग्रुप ई

मुंबई vs हरियाणा

इस मैच में हरियाणा ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई की टीम 143 रन बनाकर आउट हुई। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे खाता नहीं खोल पाए। जयंत यादव ने हरियाणा के लिए 4 विकेट झटके। जवाब में हरियाणा ने 2 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दिल्ली vs केरल

इस मैच में दिल्ली को केरल ने 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए। शिखर धवन ने 77 रन बनाए। श्रीसंत को 2 विकेट मिले। जवाब में केरल ने 4 विकेट पर 218 रन बनाकर मैच जीत लिया। रॉबिन उथप्पा ने 91 रन की तूफानी पारी खेली।

पांडिचेरी vs आंध्रा

पांडिचेरी ने मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। आंध्रा ने 4 विकेट पर 226 रन बनाए। अम्बाती रायडू ने नाबाद 62 रन जड़े। जवाब में पांडिचेरी ने 6 विकेट पर 228 रन बनाए। शेल्डन जैक्सन ने 50 गेंद पर नाबाद 106 रन ठोके।

प्लेट ग्रुप

मेघालय vs बिहार

बिहार ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मेघालय ने 9 विकेट पर 89 रन बनाए। जवाब में बिहार ने 4 विकेट पर 92 रन बनाए।

चंडीगढ़ vs मिजोरम

इस मैच में चंडीगढ़ ने 89 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए चंडीगढ ने 3 विकेट पर 200 रन बनाए। मनन वोहरा ने 85 रन बनाए। जवाब में मिजोरम ने 6 विकेट पर 111 रन बनाए।

नागालैंड vs सिक्किम

नागालैंड ने सिक्किम को 100 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए नागालैंड ने 4 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में सिक्किम 76 रन बनाकर आउट हो गई।

मणिपुर vs अरुणाचल प्रदेश

मणिपुर की टीम ने इस मैच में 45 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए मणिपुर ने 8 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में अरुणाचल ने 104 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now