24 फरवरी को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 में कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। झारखंड के कप्तान इशान किशन ने अपनी फॉर्म जारी रखी और लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया। इसके अलावा कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे और मुंबई के श्रेयस अय्यर ने भी धुआंधार शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना और पृथ्वी शॉ जैसे दिग्गज खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन खेले गए सभी मैचों के परिणामों पर:
# ग्रुप ए:
ग्रुप ए में दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर को 4 विकेट से, केरल ने आंध्रा को 8 रन से और झारखंड ने मणिपुर को 121 रनों से हराया। जम्मू-कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभम पुंदीर के 68 रनों की मदद से 189-7 का स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली की टीम ने ललित यादव के 47 रनों की बदौलत 19.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विष्णु विनोद के 70 रनों की बदौलत 160-6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आंध्रा की टीम प्रशांत कुमार के 57 रनों के बावजूद 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। केरल की जीत में संदीप वॉरियर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने हैट्रिक ले
झारखंड ने कप्तान इशान किशन के शानदार शतक (121*) और विराट सिंह (73*) की शानदार पारियों की बदौलत 219-1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना पाई।
# ग्रुप बी:
ग्रुप बी में गुजरात ने हिमाचल प्रदेश को 70 रनों से, तमिलनाडु ने बिहार को 6 विकेट से और राजस्थान ने मेघायल को 72 रनों से शिकस्त दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव रावल (71*) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 167-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम 97 रनों पर ही ढेर हो गई।
बिहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 131-9 का स्कोर ही बना पाई, जिसे तमिलनाडु की टीम ने 18.5 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेंद के साथ तमिलनाडु के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर (47) और रोबिन बिस्ट (38) की उपयोगी पारियों की बदौलत 137-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघायल की पूरी टीम महज 65 रनों पर ही सिमट गई।
# ग्रुप सी:
ग्रुप सी में सौराष्ट्र ने पंजाब को 8 विकेट से, मुंबई ने मध्यप्रदेश को 8 विकेट से और रेलवे ने गोवा को 8 विकेट से मात दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह के 34 रनों की मदद 122 रन बनाए, जिसे सौराष्ट्र ने 17.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सौराष्ट्र के लिए रॉबिन उथप्पा ने 54 रन बनाए, तो पुजारा 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटिदार के 47 रनों के बदौलत 19.3 ओवरों में 143 रन ही बना पाए। इसे मुंबई की टीम ने श्रेयस अय्यर के (55 गेंदों में 103 रन) तूफानी शतक की बदौलत 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुयश प्रभुदेसाई के 49 रनों की बदौलत 164-7 का स्कोर बनाया। रेलवे ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रेलवे के लिए प्रथम सिंह (60*) और देवधर (82) ने शानदार पारी खेली।
# ग्रुप डी:
ग्रुप डी में असम ने छत्तीसगढ़ को 5 विकेट से, बंगाल ने हरियाणा को 3 विकेट से, ओडिसा ने मिजोरम को 9 विकेट से और कर्नाटक ने अरुणाचल प्रदेश को 146 रनों से हराया। मिजोरम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 91 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जिसे ओडिसा ने संदीप पटनायक (54*) की शानदार पारी की बदौलत 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मनीष पांडे की (111*) शानदार शतकीय पारी की बदौलत 226-4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 80 रनों पर ढेर हो गई।
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह (92) और शशांक (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 192-2 का स्कोर बनाया, जिसे असम ने रहमान (77) की पारी की बदौलत 20 ओवर में हासिल कर लिया।
हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु राणा (60) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 141-8 का स्कोर बनाया, जिसे बंगाल ने 7 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया।
# ग्रुप ई:
ग्रुप ई में बड़ौदा ने हैदराबाद को 4 विकेट से, सेना ने महाराष्ट्र को 6 विकेट से, उत्तराखंड ने पोंडिचेरी को 10 रनों से और उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 58 रनों से शिकस्त दी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131-7 का स्कोर बनाया, जिसे बड़ौदा ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
उत्तरप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह और प्रियम गर्ग की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 184-4 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में त्रिपुरा की टीम 126-8 का स्कोर ही बना पाई।
उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141-6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पोंडिचेरी की टीम 131-9 का स्कोर ही बना पाई।
महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116-9 का स्कोर बनाया, जिसे सेना ने 19.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।