# ग्रुप सी:
ग्रुप सी में सौराष्ट्र ने पंजाब को 8 विकेट से, मुंबई ने मध्यप्रदेश को 8 विकेट से और रेलवे ने गोवा को 8 विकेट से मात दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह के 34 रनों की मदद 122 रन बनाए, जिसे सौराष्ट्र ने 17.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सौराष्ट्र के लिए रॉबिन उथप्पा ने 54 रन बनाए, तो पुजारा 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटिदार के 47 रनों के बदौलत 19.3 ओवरों में 143 रन ही बना पाए। इसे मुंबई की टीम ने श्रेयस अय्यर के (55 गेंदों में 103 रन) तूफानी शतक की बदौलत 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुयश प्रभुदेसाई के 49 रनों की बदौलत 164-7 का स्कोर बनाया। रेलवे ने इस लक्ष्य को 17.3 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रेलवे के लिए प्रथम सिंह (60*) और देवधर (82) ने शानदार पारी खेली।