# ग्रुप डी:
ग्रुप डी में असम ने छत्तीसगढ़ को 5 विकेट से, बंगाल ने हरियाणा को 3 विकेट से, ओडिसा ने मिजोरम को 9 विकेट से और कर्नाटक ने अरुणाचल प्रदेश को 146 रनों से हराया। मिजोरम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 91 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जिसे ओडिसा ने संदीप पटनायक (54*) की शानदार पारी की बदौलत 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मनीष पांडे की (111*) शानदार शतकीय पारी की बदौलत 226-4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 80 रनों पर ढेर हो गई।
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह (92) और शशांक (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 192-2 का स्कोर बनाया, जिसे असम ने रहमान (77) की पारी की बदौलत 20 ओवर में हासिल कर लिया।
हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु राणा (60) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 141-8 का स्कोर बनाया, जिसे बंगाल ने 7 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया।