21 फरवरी से सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 की शुरुआत हुई और पहले दिन कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। टूर्नामेंट में 37 टीमों को पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, बी और सी में चार-चार और ग्रुप डी एवं ग्रुप ई में पांच-पांच टीमें मौजूद हैं।
पहले दिन बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा और तीन शतक लगे। मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 147 रनों की रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली, वहीं सौराष्ट्र के लिए पुजारा और बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने बेहतरीन शतक लगाया।
आइये नज़र डालते हैं पहले दिन खेले गए सभी मैचों के परिणामों पर:
# ग्रुप ए:
ग्रुप ए में झारखंड ने दिल्ली को तीन रन से, जम्मू और कश्मीर ने नागालैंड को 9 विकेट से और केरल ने मणिपुर को 83 रनों से हराया। झारखंड ने दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट सिंह के 70 रनों की मदद से 158/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ध्रुव शौरी के 70 रनों के बावजूद 155/5 का स्कोर ही बना सकी।
नागालैंड ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ केबी पवन (53*) के अर्धशतक की मदद से 136/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जम्मू और कश्मीर ने सिर्फ एक विकेट खोकर 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अब्दुल समद ने नाबाद 76 और जतिन वाधवान ने 62 रन बनाये।
मणिपुर के खिलाफ केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सचिन बेबी के नबादा 75 रनों की मदद से 186/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम 103/7 का स्कोर ही बना सकी।
ग्रुप ए के सभी मैच विजयवाड़ा में खेले गए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# ग्रुप बी:
ग्रुप बी में राजस्थान ने तमिलनाडु को 53 रनों से, गुजरात ने मेघालय को 13 रनों से और विदर्भ ने हिमाचल प्रदेश को तीन विकेट से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान महिपाल लोमरोर के नाबाद 78 रनों की मदद से 181/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में तमिलनाडु की टीम 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दीपक चाहर और खलील अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के 48 रनों की मदद से 146/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम कप्तान पुनीत बिष्ट के धुआँधार 54 रनों के बावजूद 133/8 का स्कोर ही बना सकी। पियूष चावला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एकांत सेन के 52 और नितिन शर्मा के धुआंधार 36 रनों की मदद से 167/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विदर्भ ने आखिरी गेंद पर रवि जांगिड़ के छक्के की मदद से मुकाबला जीत लिया।
ग्रुप बी के सभी मुकाबले सूरत में खेले गए।
# ग्रुप सी:
ग्रुप सी में मुंबई ने सिक्किम को 154 रनों से, रेलवे ने सौराष्ट्र को पांच विकेट से और मध्य प्रदेश ने पंजाब को 34 रनों से हराया। मुंबई ने सिक्किम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 258/5 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 147 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और सूर्यकुमार यादव (63) के साथ तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। बड़े लक्ष्य के जवाब में सिक्किम की टीम 104/7 का स्कोर ही बना सकी।
सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा (61 गेंद 100*) के धुआंधार शतक की मदद से 188/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रेलवे ने मृणाल देवधर के 49, प्रथम सिंह के 40 और अभिनव दीक्षित के नाबाद 37 रनों की मदद से दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल कर ली।
मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबजी करते हुए पार्थ साहनी के 90 और अभिषेक भंडारी के नाबाद 54 रनों की मदद से 199/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मनदीप सिंह के 64 रनों के बावजूद पंजाब की टीम 165/9 का स्कोर ही बना सकी। युवराज सिंह सिर्फ 6 रन ही बना सके, वहीं पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे।
ग्रुप सी के सभी मैच इंदौर में खेले गए।
# ग्रुप डी:
ग्रुप डी में कर्नाटक ने असम को 15 रनों से, बंगाल ने मिजोरम को 159 रनों से, हरियाणा ने अरुणाचल प्रदेश को आठ विकेट से और छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को 10 विकेट से हराया। कर्नाटक ने कप्तान मनीष पांडे के 74 रनों की मदद से 169/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में असम की टीम वशीकुर रहमान (63) और रजकुद्दीन अहमद (53*) के धुआंधार अर्धशतकों के बावजूद 154/7 का स्कोर ही बना सकी।
बंगाल ने अभिमन्यु ईश्वरन (56 गेंद 107) के ताबड़तोड़ शतक और श्रीवत्स गोस्वामी के 55 रनों की मदद से 221/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिजोरम की टीम सिर्फ 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।प्रयास बरमन ने चार और प्रदीप्त प्रमाणिक ने तीन विकेट लिए।
अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हरियाणा ने चैतन्य बिश्नोई के नाबाद 60 और नितिन सैनी के नाबाद 45 रनों की मदद से 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हरियाणा के सुमित कुमार ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए।
ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सुभ्रांशु सेनापति के 51 रनों की मदद से 137 रन बनाये, जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ ने ऋषभ तिवारी के नाबाद 71 और शशांक चंद्राकर के नाबाद 57 रनों की मदद से 17वें ओवर में बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली।
ग्रुप डी के सभी मैच कटक में खेले गए।
# ग्रुप ई:
ग्रुप ई में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 12 रनों से, पुडुचेरी ने हैदराबाद को तीन रनों से, उत्तराखंड ने सेना को तीन विकेट से और बड़ौदा ने त्रिपुरा को आठ विकेट से हराया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबजी करते हुए 149/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में समर्थ सिंह के 93 रनों की बेहतरीन पारी के बावजूद उत्तर प्रदेश की टीम 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुरेश रैना सिर्फ़ पांच रन बना सके। महाराष्ट्र के सत्यजीत बचव ने तीन विकेट लिए।
पुडुचेरी ने पारस डोगरा के धुआंधार 89 रनों की मदद से 159/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अक्षत रेड्डी के नाबाद 69 रनों के बावजूद हैदराबाद की टीम 156/9 का स्कोर ही बना सकी। अम्बाती रायडू सिर्फ 6 रन ही बना सके। पुडुचेरी के टी.परंदमन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
सेना ने कप्तान रजत पालीवाल के नाबाद 54 रनों की मदद से 164/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उत्तराखंड ने कर्णवीर कौशल के 58 और गिरीश राउतुरी के धुआंधार 49 रनों की मदद से एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत हासिल की।
त्रिपुरा की टीम सिर्फ 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बड़ौदा ने 17वें ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बड़ौदाके अतीत शेठ ने सिर्फ 13 रन देकर पांच विकेट लिए।
ग्रुप ई के सभी मैच दिल्ली में खेले गए।