21 फरवरी से सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 की शुरुआत हुई और पहले दिन कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। टूर्नामेंट में 37 टीमों को पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, बी और सी में चार-चार और ग्रुप डी एवं ग्रुप ई में पांच-पांच टीमें मौजूद हैं।
पहले दिन बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा और तीन शतक लगे। मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 147 रनों की रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली, वहीं सौराष्ट्र के लिए पुजारा और बंगाल के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने बेहतरीन शतक लगाया।
आइये नज़र डालते हैं पहले दिन खेले गए सभी मैचों के परिणामों पर:
# ग्रुप ए:
ग्रुप ए में झारखंड ने दिल्ली को तीन रन से, जम्मू और कश्मीर ने नागालैंड को 9 विकेट से और केरल ने मणिपुर को 83 रनों से हराया। झारखंड ने दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट सिंह के 70 रनों की मदद से 158/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ध्रुव शौरी के 70 रनों के बावजूद 155/5 का स्कोर ही बना सकी।
नागालैंड ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ केबी पवन (53*) के अर्धशतक की मदद से 136/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जम्मू और कश्मीर ने सिर्फ एक विकेट खोकर 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अब्दुल समद ने नाबाद 76 और जतिन वाधवान ने 62 रन बनाये।
मणिपुर के खिलाफ केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सचिन बेबी के नबादा 75 रनों की मदद से 186/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम 103/7 का स्कोर ही बना सकी।
ग्रुप ए के सभी मैच विजयवाड़ा में खेले गए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं