सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019: पहले दिन के खेल का राउंड अप, बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला

Enter caption

# ग्रुप सी:

Enter caption

ग्रुप सी में मुंबई ने सिक्किम को 154 रनों से, रेलवे ने सौराष्ट्र को पांच विकेट से और मध्य प्रदेश ने पंजाब को 34 रनों से हराया। मुंबई ने सिक्किम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 258/5 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। श्रेयस अय्यर ने 147 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और सूर्यकुमार यादव (63) के साथ तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। बड़े लक्ष्य के जवाब में सिक्किम की टीम 104/7 का स्कोर ही बना सकी।

सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा (61 गेंद 100*) के धुआंधार शतक की मदद से 188/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रेलवे ने मृणाल देवधर के 49, प्रथम सिंह के 40 और अभिनव दीक्षित के नाबाद 37 रनों की मदद से दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल कर ली।

मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबजी करते हुए पार्थ साहनी के 90 और अभिषेक भंडारी के नाबाद 54 रनों की मदद से 199/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मनदीप सिंह के 64 रनों के बावजूद पंजाब की टीम 165/9 का स्कोर ही बना सकी। युवराज सिंह सिर्फ 6 रन ही बना सके, वहीं पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे।

ग्रुप सी के सभी मैच इंदौर में खेले गए।

Quick Links