सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019: कर्नाटक ने फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर पहली बार जीता खिताब

Enter caption

कर्नाटक ने सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने महाराष्ट्र को 8 विकेट से हराया। महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। कर्नाटक ने इस लक्ष्य को मैन ऑफ द मैच मयंक अग्रवाल की ताबड़तोड़ पारी (85 रन*, 57 गेंद, 6 चौके और 3 छक्के) की बदौलत 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आपको बता दें कि कर्नाटक की टीम ने पहली बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया है। कर्नाटक की टीम अब लगातार 14 टी20 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड बना चुकी है।

इससे पहले कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने एक समय 9.3 ओवर में 55 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान राहुल त्रिपाठी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे और टीम मुश्किल में दिख रही थी। हालांकि यहां से नौशाद शेख (69 रन*, 41 गेंद, 5 चौके और 3 छक्के) और अंकित बावने (29 रन, 25 गेंद, 4 चौके) ने चौथे विकेट के लिए 81 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। कर्नाटक की तरफ से अभिमन्यु मिथुन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 14 रन के स्कोर पर ही टीम ने पहला विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज शरत बीआर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल रोहन कदम ने दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर कर्नाटक को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहन कदम ने 39 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बनाए और मयंक अग्रवाल ने नाबाद 85 रन बनाए। हालांकि जब मयंक अग्रवाल सिर्फ 5 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और 18.3 ओवर में अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

संक्षिप्त स्कोर

महाराष्ट्र: 155/4 (नौशाद शेख 69*, अभिमन्यु मिथुन 24/2)

कर्नाटक: 159/2 (मयंक अग्रवाल 85*, रोहन कदम 60, दिव्यांग हिमगानेकर 21/1)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links