2 मार्च को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 में कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। तमिलनाडु के लिए मुरली विजय ने शानदार शतकीय पारी खेली, तो कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने गेंद के साथ शानदार काम करते हुए हैट्रिक ली। इसके अलावा पहले दौर का सफर भी समाप्त हुआ और सभी ग्रुप से दो-दो टीमों ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप ए से (झारखंड और दिल्ली), ग्रुप बी से (विदर्भ और गुजरात), ग्रुप से (मुंबई और रेलवे), ग्रुप डी से (कर्नाटक और बंगाल) और ग्रुप ई से (उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र) ने क्वालीफाई किया।
इसके अलावा भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया। युवराज सिंह को दो मुकाबलों में अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। दूसरी तरफ रैना और रहाणे ने भी अबतक काफी निराश किया, लेकिन दोनों की टीमें अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इसी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों के पास अच्छा करने का मौका होगा।
आइये नज़र डालते हैं पांचवें राउंड में खेले गए सभी मैचों के परिणामों पर:
# ग्रुप ए:
ग्रुप ए में दिल्ली ने नागालैंड को 7 विकेट से, झारखंड ने केरल को 5 विकेट से और आंध्रा ने मणिपुर को 91 रनों से हराया। नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अदित्या के 64 रनों के बावजूद 118 रनों पर ढेर हो गए, जिसे दिल्ली ने हितेन दलाल की 81 रनों की पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर 12.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176-6 का स्कोर बनाया, जिसे झारखंड ने सौरभ तिवारी (50) और आनंद सिंह (72) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
आंध्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अश्विन (71), प्रनित (71) और रिकी भुई (57) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 252-4 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में मणिपुर की टीम 161-5 का स्कोर ही बना पाई।
#ग्रुप बी:
ग्रुप बी में विदर्भ ने गुजरात को 5 विकेट से, राजस्थान ने बिहार को 19 रनों से और तमिलनाडु ने मेघायल को 92 रनों से हराया। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते 121-6 का स्कोर ही बना पाए, जिसे विदर्भ ने 5 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129-8 का स्कोर बनाया, ,जिसके जवाब में बिहार की टीम 110-8 का स्कोर ही बना पाई।
तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरली विजय (107) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 213-2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेघालय की टीम 121-4 का स्कोर ही बना पाई।
# ग्रुप सी :
ग्रुप सी में मध्यप्रदेश ने सिक्किम को 50 रनों से, सौराष्ट्र ने गोवा को 5 विकेट से और पंजाब ने रेलवे को 3 विकेट से हराया। मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक भंडारी की 46 रनों की बदौलत 164-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिक्किम की टीम 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रनों पर ढेर हो गई, जिसे सौराष्ट्र ने 5 विकेट खोकर 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। पुजारा सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।
रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत गुप्ता के 54 रनों की बदौलत 149-5 का स्कोर बनाया, जिसे पंजाब की टीम ने 19.5 ओवर में मंदीप सिंह (70) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। युवराज सिंह ने 26 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे।
# ग्रुप डी :
ग्रुप डी में असम ने अरुणाचल प्रदेश को 9 विकेट से, छत्तीसगढ़ ने मिजोरम को 116 रनों से, बंगाल ने ओडिसा को 8 विकेट से और कर्नाटक ने हरियाणा को 14 रनों से हराया। अरुणाचल प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों पर सिमट गई, जिसे असम की टीम ने एक विकेट खोकर 6.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ तिवारी के 85 रनों की बदौलत 220-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिजोरम की टीम 104-5 का स्कोर ही बना पाई।
ओडिसा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 108-9 का स्कोर ही बना पाई जिसे बंगाल ने 2 विकेट खोकर 12.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। ऋद्धिमान साहा ने 52 रनों की शानदार पारी खेली।
कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए, जिसके जवाब में हरियाणा की टीम 124 रनों पर ऑलआउट हो गई। कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक ली। उन्होंने सैनी, यादव और मिश्रा को आउट किया।
# ग्रुप ई :
ग्रुप ई में सेना vs पुडुचेरी, उत्तरप्रदेश vs बड़ौदा, महाराष्ट्र vs त्रिपुरा और उत्तराखंड vs हैदराबाद का मुकाबला रद्द हो गया।
सेना ने पुडुचेरी के खिलाफ मुकाबला रद्द होने से पहले 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे।
उत्तरप्रदेश के खिलाफ मैच रद्द होने से पहले बड़ौदा ने 12.2 ओवर में 76 रन बना लिए थे।
त्रिपुरा के खिलाफ महाराष्ट्र ने मैच के रद्द होने से पहले 4 ओवर में 50 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे।
उत्तराखंड के खिलाफ हैदराबाद की टीम मैच रद्द होने से पहले 4.5 ओवर में 57-2 का स्कोर बना लिया था।