Syed Mushtaq Ali Trophy : विराट की तूफानी पारी, रियान पराग ने जड़े 37 गेंदों में 76 रन, क्रुणाल पांड्या का अर्धशतक गया बेकार

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मुंबई को लगातार तीसरी जीत मिली (Photo Courtesy : BCCI)
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मुंबई को लगातार तीसरी जीत मिली (Photo Courtesy : BCCI)

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में 19 अक्टूबर के राउंड अप में भी 18 मुकाबले हुए और इस दौरान कई टीमों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की, वहीं झारखंड और उत्तराखंड के बीच मुकाबला सुपर ओवर में खत्म हुआ। रियान पराग (Riyan Parag) ने बल्ले से अर्धशतक और गेंद से कमाल करते हुए अपनी टीम की जीत में योगदान दिया। वहीं, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने भी अर्धशतक जड़ा। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाई।

ग्रुप ए

हरियाणा vs जम्मू एंड कश्मीर

जम्मू एंड कश्मीर को 73 रनों की बड़ी हार मिली। पहले खेलते हुए हरियाणा ने 20 ओवर में 178/3 का स्कोर बनाया, जवाब में जम्मू की टीम 17.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हर्षल पटेल ने तीन विकेट चटकाए।

छत्तीसगढ़ vs हैदराबाद

पहले खेलते हुए छत्तीसगढ़ रवि तेजा (6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के कारण 19.1 ओवर में सिर्फ 97 रन बना पाई, जिसके जवाब में हैदराबाद ने 16 ओवर में ही 98/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत है।

मेघालय vs मिजोरम

मिजोरम ने पहले खेलते हुए पूरे 20 ओवर में 163/6 का स्कोर बनाया। अग्नि चोपड़ा ने 94 रनों की पारी खेली। 164 रनों का पीछा करते हुए मेघालय 143/7 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

बड़ौदा vs मुंबई

मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए बड़ौदा को 3 रनों से हराया। पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने 142/8 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में कप्तान क्रुणाल पांड्या की 62 रनों की पारी के बावजूद पूरे ओवर खेलकर बड़ौदा 139/8 के स्कोर तक ही पहुँच पाई।

ग्रुप बी

बिहार vs केरल

पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 111 रन बनाये, जवाब में केरल ने 13 ओवर में ही 117/4 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

असम vs सर्विसेज

कप्तान रियान पराग के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत असम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सर्विसेज की टीम 19.4 ओवर में 124 रन बनाकर ढेर हो गई। पराग ने 9 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके बाद बल्ले से 37 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाकर 13वें ओवर में ही अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।

ओडिशा vs सिक्किम

ओडिशा ने 20 ओवर में 210/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए सिक्किम की टीम 17.2 ओवर में 106 रन तक ही पहुँच पाई।

चंडीगढ़ vs हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश ने चंडीगढ़ को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए चंडीगढ़ का बल्लेबाजी प्रदर्शन साधारण रहा और 20 ओवर में टीम ने 138/9 का स्कोर बनाया, जवाब में एकांत सेन के 51 गेंदों में नाबाद 70 रनों की बदौलत 17.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

ग्रुप सी

मणिपुर vs सौराष्ट्र

पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 20 ओवर में 240/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। हार्विक देसाई ने 55 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली। 241 रनों के जवाब में, मणिपुर पूरे ओवर खेलकर 155/5 का ही स्कोर बना पाई और 85 रनों से हार गई।

गोवा vs गुजरात

एक हाई स्कोरिंग मैच में गुजरात ने 15 रन से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए टीम ने 20 ओवर में 216/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गोवा पूरे ओवर के बाद 201/6 के स्कोर तक ही पहुँच पाई।

आंध्रा vs अरुणाचल प्रदेश

शेख रशीद के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा ने 20 ओवर में 228/4 का स्कोर बनाया, जवाब में पूरे ओवर खेलने वाली अरुणाचल प्रदेश सिर्फ 83/8 का ही स्कोर बना पाई और 145 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

पंजाब vs रेलवे

इस मुकाबले में रेलवे को 120 रनों के अंतर से बड़ी हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने अभिषेक शर्मा के 38 गेंदों में 82 रनों की बदौलत 20 ओवर में 218/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए रेलवे की टीम 16 ओवर में ही 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

ग्रुप डी

बंगाल vs पांडिचेरी

पांडिचेरी को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। बंगाल ने दो बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 225/3 का स्कोर बनाया, जवाब में पांडिचेरी अपने सभी विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई।

झारखंड vs उत्तराखण्ड

कप्तान विराट सिंह ने 40 गेंदों में 71 रन बनाते हुए अपनी टीम झारखंड को 20 ओवर में 178/7 के स्कोर तक पहुंचा। लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड ने भी 178/3 का स्कोर बनाया और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया, जिसमें झारखंड ने जीत दर्ज की।

राजस्थान vs विदर्भ

विदर्भ को एक गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत मिली। पहले खेलते हुए राजस्थान ने कप्तान दीपक हूडा के 42 गेंदों में 60 रनों की बदौलत 20 ओवर में 200/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसका विदर्भ ने 19.5 ओवर में ही 205/4 का स्कोर बनाकर सफलतापूर्वक पीछा कर लिया।

ग्रुप ई

तमिलनाडु vs त्रिपुरा

त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 129/5 का स्कोर बनाया, जवाब में तमिलनाडु ने हरी निशांत और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की बदौलत 16.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

दिल्ली vs नागालैंड

पहले खेलते हुए नागालैंड ने 20 ओवर में 105/9 का स्कोर बनाया। 106 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने कप्तान यश ढुल के नाबाद 41 रनों की सहायता से 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।

कर्नाटक vs मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की बल्लेबाजी खराब रही और पहले खेलते हुए टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 76 रन ही बना पाई, जवाब में कर्नाटक ने 16 ओवर में ही 77/3 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की।

Quick Links