सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज से सुपर लीग स्टेज की शुरुआत हुई और कुल मिलाकर 4 मुकाबले खेले गए। दिल्ली के लिए शिखर धवन ने और बडौदा की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने निराश किया। इसके अलावा मनीष पांडे और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पहले दिन कर्नाटक, पंजाब, बडौदा और दिल्ली ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
आइए नजर डालते हैं सभी मैचों की रिपोर्ट पर:
दिल्ली vs महाराष्ट्र
दिल्ली ने 77 रनों से महाराष्ट्र को हराया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव शौरी की शानदार पारी की बदौलत 167-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम सिर्फ 90 रनों पर ढेर हो गई। दिल्ली के लिए नीतिश राणा ने बल्ले के साथ 21 रन बनाए और गेंद के साथ शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। शिखर धवन सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए।
पंजाब vs झारखंड
पंजाब ने इस मैच को 109 रनों से जीत लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंदीप सिंह (81*) और अभिषेक शर्मा (72) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 199-4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में झारखंड की टीम 90 रनों पर ढेर हो गई । मयंक मार्कंडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।
बड़ौदा vs राजस्थान
बड़ौदा ने राजस्थान को 15 रनों से हराया। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केदार देवधर (64) और आदित्य वाघमोड़े (88) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 201-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम186-8 का स्कोर ही बना पाई।
कर्नाटक vs तमिलनाडु
कर्नाटक ने तमिलनाडु को 9 विकेट से शिकस्त दी। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक (29 गेंदों में 43 रन) की धुआंधार पारी की बदौलत 158-7 का स्कोर बनाया, जिसे कर्नाटक की टीम ने केएल राहुल (69) और मनीष पांडे (52) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 17वें ओवर में हासिल कर लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं