टी नटराजन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने जाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

टी नटराजन
टी नटराजन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में खुद का चयन नहीं होने से निराश हैं। उन्हें चेन्नई में अपने होम ग्राउंड में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि टी नटराजन ने ये भी कहा कि वर्कलोड को मैनेज करना जरुरी था और इसीलिए मुझे रेस्ट दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी नटराजन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली टीम का भी वो हिस्सा थे। गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने डेब्यू करते हुए तीन अहम विकेट चटकाए थे। इसके अलावा टी20 सीरीज के दौरान वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में चुना जा सकता है

टी नटराजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलने को लेकर निराशा जरुरी होगी लेकिन क्रिकेट से ब्रेक लेना जरुरी था। नटराजन ने कहा,

निश्चित तौर पर मुझे निराशा होगी, खासकर जब मैं पिछले कुछ महीने से लगातार टीम के साथ था। लेकिन मुझे ये बात अच्छी तरह से पता है कि ब्रेक भी जरुरी है। पिछले छह महीने से मैंने फैमिली के साथ समय नहीं बिताया है और इसी वजह से रेस्ट जरुरी था। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि अपने होम ग्राउंड चेन्नई में नेशनल टीम के साथ मैच नहीं खेल पाने को लेकर मुझे बुरा जरुर लगेगा।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं टी नटराजन

टी नटराजन ने आगे कहा कि वो भारत के तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना चाहते हैं और उसी हिसाब से अपनी ट्रेनिंग करेंगे। उन्होंने कहा,

मैं सभी फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं और उसी हिसाब से अपना वर्कलोड मैनेज करुंगा। आने वाले महीनों में मैं अपने स्ट्रेंथ पर ध्यान दूंगा। ये पहली बार है जब मैंने छह महीने लगातार क्रिकेट खेली है। मैंने लॉकडाउन के दौरान लगातार ट्रेनिंग की थी और इसी वजह से ये वर्कलोड मैनेज कर पाया।

ये भी पढ़ें: 12 साल बाद आईपीएल में वापसी करना चाहता है दिग्गज गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी की इच्छा

Quick Links