युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने जबसे अपना डेब्यू किया है तभी से सब लोग उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद खबर आई थी कि वो अपना टेस्ट डेब्यू भी कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक को अफिशियल जानकारी नहीं आई है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सेलेक्टर अंशुमन गायकवाड़ का मानना है कि टी नटराजन टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
मेलबर्न टेस्ट मैच में उमेश यादव के चोटिल होने के बाद बाद टी नटराजन को भारतीय टेस्ट टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। उनके सिडनी टेस्ट मैच में खेलने की भी खबरें आई थीं। हालांकि अभी तक तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: 3 शर्मनाक हार जो विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को झेलनी पड़ी
स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंटरव्यू के दौरान टी नटराजन को लेकर अंशुमन गायकवाड़ ने दी प्रतिक्रिया
स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ खास बातचीत में अंशुमन गायकवाड़ ने टी नटराजन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
इस इंडियन टीम में जिस भी खिलाड़ी ने डेब्यू किया है उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये खिलाड़ी घबराए नहीं हैं। अगर टी नटराजन की बात करें तो वो भी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। मेरे हिसाब से वो इसके लिए तैयार हैं। अगर आप प्रेशर लेकर खेल सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर आपको पीछे हटने की जरुरत नहीं है।
अंशुमन गायकवाड़ ने आगे कहा कि जब टीम मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को सपोर्ट करता है तो फिर उससे उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा होता है। अगर नटराजन को भी मौका मिले तो वो अपनी चमक बिखेर सकते हैं। उन्होंने कहा,
कप्तान और टीम मैनेजमेंट एक दूसरे को काफी सपोर्ट कर रहे हैं। इससे युवा प्लेयर्स को काफी आत्मविश्वास मिलता है। मैंने देखा है कि टी नटराजन कितनी मेहनत कर रहे हैं और उनकी कहानी भी काफी दिलचस्प है। मुझे पूरा भरोसा है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो उसका पूरा फायदा उठाएंगे।
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज