भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। गौतम गंभीर वहां पर यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में हिस्सा लेने गए हैं और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टी10 फॉर्मेट को काफी एक्साइटिंग कहा है लेकिन साथ ही बल्लेबाजों के लिए इसे काफी चुनौतीपूर्ण भी बताया है।
गौतम गंभीर की अगर बात करें तो यूएस मास्टर्स टी10 लीग के पहले सीजन में वो न्यु जर्सी ट्राइटंस टीम का हिस्सा हैं। वो टीम की कप्तानी कर रहे हैं। गौतम गंभीर का बल्ले से प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में उतना अच्छा नहीं रहा है। ज्यादातर मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला।
टी10 फॉर्मेट बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है - गौतम गंभीर
टूर्नामेंट से इतर गौतम गंभीर ने टी10 फॉर्मेट की चुनौतियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। न्यूज 18 के मुताबिक उन्होंने कहा,
टी10 फॉर्मेट काफी अच्छा है और काफी चुनौतीपूर्ण भी है। ये काफी एक्साइटिंग फॉर्मेट है और उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट की वजह से यूएसए में क्रिकेट के फैंस में इजाफा होगा। मुझे लगता है कि फॉर्मेट जितना ज्यादा छोटा होता है, आपके पास मौके उतने ज्यादा होते हैं। खासकर गेंदबाजों के लिए काफी मौके हैं क्योंकि आपको पता है कि बल्लेबाज हर एक गेंद पर आपको हिट करने की कोशिश करेगा। इसलिए हमेशा एक मौका रहेगा। हालांकि बल्लेबाजों के लिए निश्चित तौर पर ये काफी मुश्किल होता है, क्योंकि वहां जाकर हर एक गेंद को मारना आसान नहीं होता है।
आपको बता दें कि यूएस मास्टर्स टी10 लीग में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में कैलिफोर्निया नाइट्स, न्युयॉर्क वारियर्स और टेक्सास चार्जर्स की टीम ने जीत हासिल की। इरफान पठान ने बल्लेबाजी के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया। एस श्रीसंत ने गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए। हालांकि गौतम गंभीर की टीम को हार का सामना करना पड़ा।