डेविड मिलर ने खेली जबरदस्त विस्फोटक पारी, मोईन अली की टीम ने जीता मुकाबला

मोईन अली की कप्तानी में टीम को मिली जीत (Photo - T10 League)
मोईन अली की कप्तानी में टीम को मिली जीत (Photo - T10 League)

टी10 लीग 2023 (T10 League) में रविवार को भी तीन मैच खेले गए। पहले मुकाबले में मोईन अली की कप्तानी में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने दिल्ली बुल्स को 4 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में डेविड मिलर के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्ला टाइगर्स ने नॉर्दन वारियर्स को 2 रन से मात दी। वहीं तीसरे और आखिरी मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया।

दिल्ली बुल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 14 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जेसन होल्डर ने 15 रन देकर 3 और सलमान इरशाद ने भी 14 रन देकर 3 विकेट लिए। मोरिसविले सैम्प आर्मी ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसी ने 17 गेंद पर 39 रन बनाए और नजीबुल्लाह जादराण 12 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

डेविड मिलर ने 24 गेंद पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली

दूसरे मैच में बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। डेविड मिलर ने 24 गेंद पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली। जॉर्डन कॉक्स ने भी 16 गेंद पर 35 रन बनाए। जवाब में नॉर्दन वारियर्स ने भी कड़ा मुकाबला किया लेकिन 5 विकेट खोकर 135 रन ही बना पाए। हजरतुल्लाह जजई ने 20 गेंद पर 57 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

तीसरे मैच में द चेन्नई ब्रेव्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 83 रन ही बना सकी। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इस टार्गेट को डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। टॉम कोहलेर कैडमोर ने 19 गेंद पर नाबाद 44 और कप्तान निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली।

Quick Links