T10 लीग 2019: सुपर लीग के पहले दिन खेले गए सभी मैचों की रिपोर्ट, इयोन मॉर्गन ने खेली तूफानी पारी 

गत विजेता नॉर्दन वॉरियर्स ने दर्ज की बेहतरीन जीत
गत विजेता नॉर्दन वॉरियर्स ने दर्ज की बेहतरीन जीत

अबुधाबी में चल रहे टी10 लीग 2019 के सुपर लीग स्टेज के पहले दिन तीन मैच हुए। पहले मुकाबले में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने क्लंदर्स को 24 रनों से हराया, दूसरे मुकाबले में नॉर्दन वॉरियर्स ने दिल्ली बुल्स को 6 विकेट से हराया और तीसरे मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने टीम अबुधाबी को 24 रनों से शिकस्त दी। हालांकि किरोन पोलार्ड (2), डैरेन सैमी (0), मोइल अली (5) जैसे बड़े खिलाड़ियों ने निराश किया।

बांग्ला टाइगर्स बेहतर नेटरनरेट के कारण अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा मराठा अरेबियंस और कर्नाटक टस्कर्स को सुपर लीग स्टेज में अपना पहला-पहला मुकाबला अभी खेलना है।

पहले मुकाबले की बात करें तो डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद (21 गेंदों में 57 रन) की धुआंधार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 128-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में क्लंदर्स की टीम 104-2 का स्कोर ही बना पाई। मोहम्मद शहजाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें: आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 का शेड्यूल, कार्यक्रम, टाइम टेबल, मैच लिस्ट

दूसरे मैच की बात करें तो दिल्ली बुल्स ने कप्तान इयोन मॉर्गन (28 गेंदों में 56 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 110-4 का स्कोर बनाया, जिसे नॉर्दन वॉरियर्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 9 ओवर की समाप्ति के बाद हासिल कर लिया। निकोलस पूरन (25 गेंदों में 56 रन) को मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली बुल्स की टीम एक बार फिर जहीर खान को मौका नहीं मिला।

तीसरे मैच में बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल (42) और राइली रुसो (44) की धुआंधार पारियों की बदौलत 129-3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टीम अबुधाबी अविष्का फर्नान्डो (51) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 102-6 का स्कोर ही बना पाई। आंद्रे फ्लेचर को मैन ऑफ द चुना गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता