दिल्ली और चेन्नई की टीमों ने हासिल की बेहतरीन जीत, वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किए गए खिलाड़ी ने खेली विस्फोटक पारी

दिल्ली बुल्स ने हासिल की बेहतरीन जीत
दिल्ली बुल्स ने हासिल की बेहतरीन जीत

टी10 लीग 2023 (T10 League) के दूसरे दिन कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दिल्ली बुल्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 9 विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में द चेन्नई ब्रेव्स ने टीम अबुधाबी को 4 रनों से मात दी और तीसरे मैच में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 8 विकेट से हराया।

अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टॉम कोहलेर कैडमोर ने 21 गेंद पर 42 और आंद्रे फ्लेचर ने 20 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 5 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए। दिल्ली बुल्स ने इस टार्गेट को 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक ने 26 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स ने 13 गेंद पर 36 और कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 12 गेंद पर 31 रन बनाए।

दूसरे मुकाबले में चेन्नई ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 39 गेंद पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में टीम अबुधाबी सिर्फ 111 रन ही बना सकी। ल्युइस डी प्लोय ने 18 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

तीसरे मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। जॉर्डन कॉक्स ने 17 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। कुसल मेंडिस ने 12 गेंद पर 29 रन बनाए। चमिका करुणारत्ने ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जवाब में न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने 7.4 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। कुसल परेरा ने 20 गेंद पर 50 और मुहम्मद वसीम ने 22 गेंद पर 41 रन बनाए।

Quick Links