टी10 लीग (T10 League 2023) में बुधवार को भी तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मोहम्मद आमिर के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत न्युयॉर्क स्ट्राइकर्स ने द चेन्नई ब्रेव्स को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 6 विकेटों से मात दी। तीसरे और आखिरी मैच में नॉर्दन वारियर्स ने क्विंटन डी कॉक की दिल्ली बुल्स को 13 रन से हराया।
पहले मैच में चेन्नई ब्रेव्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 75 रन ही बना पाई। जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए और सभी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। न्युयॉर्क की तरफ से मोहम्मद आमिर ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए। न्युयॉर्क ने इस टार्गेट को 8.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आसिफ अली 13 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। आंद्रे फ्लेचर ने 27 गेंद पर 52 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। सलमान इरशाद ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए। मोरिसविले सैम्प आर्मी ने इस टार्गेट को 9.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान मोईन अली ने 15 गेंद पर नाबाद 39 और करीम जनत ने 9 गेंद पर 27 रनों की नाबाद पारी खेली।
अजमतुल्लाह ओमरजाई ने की बेहतरीन गेंदबाजी
तीसरे मैच में नॉर्दन वारियर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। राहुल चोपड़ा ने 14 गेंद पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम 8 विकेट खोकर 66 रन ही बना पाई। अजमतुल्लाह ओमरजाई ने सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लिए।