टी10 लीग 2023 (T10 League) में गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी वाली नॉर्दन वारियर्स ने 10 विकेटों से बेहतरीन जीत हासिल की। वहीं दूसरे मुकाबले में फाफ डू प्लेसी की बेहतरीन पारी के दम पर मोरिसविले सैम्प आर्मी ने द चेन्नई ब्रेव्स को हराया। तीसरे और आखिरी मैच में बांग्ला टाइगर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 20 रनों से मात दी।
शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम अबुधाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। टॉम बैंटन ने 17 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। जवाब में नॉर्दन वारियर्स ने इस टार्गेट को 9 ओवर में ही हासिल कर लिया। केनार ल्युइस ने 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 46 और हजरतुल्लाह जजई ने 27 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।
फाफ डू प्लेसी ने 16 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली
दूसरे मुकाबले में द चेन्नई ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। कप्तान चरित असालंका ने 13 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। अयान खान 11 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। करीम जनत और कप्तान मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए। इस टार्गेट को मोरिसविले सैम्प आर्मी ने 9.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एंड्रीस गौस ने 26 गेंद पर 43 और फाफ डू प्लेसी ने 16 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली।
तीसरे मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जॉर्डन कॉक्स ने 36 गेंद पर 90 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि क्रिस लिन बिना खाता खोले आउट हो गए। जवाब में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 3 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 गेंद पर 41 और फेबियन एलेन ने 16 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए।