टी10 लीग में मराठा अरेबियन्स के बैटिंग कोच बनेंगे वीरेंदर सहवाग

टी10 लीग में मराठा अरेबियन्स के कप्तान वीरेंदर सहवाग को अब नई जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्हें टीम का बैटिंग कोच बनाया जा रहा है। पिछले सीजन में वो टीम के कप्तान थे लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और यही वजह है कि उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया गया और अब उन्हें बैटिंग कोच बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मराठा अरेबियन्स के सह-मालिक परवेज खान ने स्पोर्ट स्टार से बातचीत में कहा कि हमने वीरेंदर सहवाग को बल्लेबाजी कोच बनाने का फैसला किया है। सहवाग के बिना मराठा अरेबियन्स की कल्पना करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मैंने सहवाग से हाल ही में इस बारे में बात की थी और वो ये भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गए हैं। वो बल्लेबाजों की मदद करना चाहते हैं और हमें इस बात से बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने ये भी बताया कि पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम टीम के मेंटर बने रहेंगे। गौरतलब है पहले सीजन में वीरेंदर सहवाग पहले मैच में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। दूसरे मैच में उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी। इसके बाद के मैचों में वो नहीं खेले थे। टीम ने पिछले सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। आगामी सीजन के लिए मराठा अरेबियन्स ने अपनी टीम में राशिद खान जैसे दिग्गज स्पिनर को शामिल किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर भी इस साल मराठा अरेबियन्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे। इसके अलावा एलेक्स हेल्स, ड्वेन ब्रावो और कामरान अकमल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। गौरतलब है टी10 लीग का पहला सीजन पिछले साल दुबई में खेला गया था, जिसमें 4 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस लीग में 10-10 ओवरों का मैच होता है। 4 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली केरला किंग्स ने जीत हासिल की थी।

Edited by Staff Editor