टी20 फॉर्मेट आपको काफी कुछ सिखा देता है, बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच का बयान

Nitesh
एलन डोनाल्ड इस वक्त बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी कोच हैं
एलन डोनाल्ड इस वक्त बांग्लादेश टीम के गेंदबाजी कोच हैं

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बॉलिंग कोच और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एलन डोनाल्ड ने टी20 फॉर्मेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जो आपको काफी कुछ सिखा देता है। ये गेंदबाजों के लिए 24 बॉल की एक पहेली है जिसे सुलझाना होता है।

बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इस वक्त जिम्बाब्वे में है। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहले टी20 मुकाबले में काफी ज्यादा रन दे दिए थे और इसी वजह से उन्हें 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि दूसरे मैच में टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। एलन डोनाल्ड टीम के इस शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं। मैच के बाद उन्होंने गेंदबाजो को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।

टी20 में काफी चतुराई से गेंदबाजी करनी पड़ती है - एलन डोनाल्ड

क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक एलन डोनाल्ड ने कहा 'टी20 एक ऐसा गेम है जो आपको काफी कड़वी चीजें सिखाता है। इस गेम में आपको 24 गेंद का पजल सॉल्व करना होता है और उसके लिए काफी स्मार्ट होना पड़ेगा।'

उन्होंने आगे कहा 'दूसरे मैच में हमारी शुरूआत काफी अच्छी रही थी और हमें ये मोमेंटम तीसरे मैच में भी बनाए रखना होगा। हम तीसरे मैच में भी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं जैसा दूसरे टी20 में किया।'

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया था। इस जीत के बाद टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश ने टार्गेट को सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Nitesh