T20 में सिर्फ 35 रनों पर ढेर हो गई टीम, रोमांचक सीरीज का हुआ अनोखा अंत

               Photo -  Mexico Cricket Team
Photo - Mexico Cricket Team

T20 क्रिकेट में अक्सर छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं और हाल ही खेली गई एक सीरीज में मेजबान टीम सिर्फ 35 रनों पर ढेर हो गई। मेक्सिको की टीम ने 11 से 14 अप्रैल तक 5 मैचों की Central American Cricket T20 Championships के लिए कोस्टा रिका का दौरा किया, जिसमें आखिरी मैच में मेक्सिको ने अनोखी जीत हासिल कर 3-2 से सीरीज पर कब्ज़ा किया।

T20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 45 बार टीमें 50 के अंदर ऑल आउट

T20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक कुल मिलाकर 45 बार टीमें 50 के स्कोर के अंदर ऑल आउट हो चुकी हैं, जिसमें सबसे छोटे स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम है जो 2023 में स्पेन के खिलाफ सिर्फ 10 रनों पर सिमट गई थी। कोस्टा रिका - मेक्सिको T20 सीरीज में भी 50 से कम का स्कोर देखने को मिला।

11 अप्रैल को खेले गये पहले टी20 में कोस्टा रिका ने मेक्सिको को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए मेक्सिको की टीम सिर्फ 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में मेक्सिको ने 14 ओवर में ही 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। धनुष गणेश को 7 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

12 अप्रैल को खेले गये दूसरे मैच में मेक्सिको ने 22 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में 104/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोस्टा रिका की टीम 17.1 ओवर में 82 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। शांतनु कावेरी (46* एवं 1/8) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

12 अप्रैल को ही तीसरे मैच में मेक्सिको ने 42 रनों से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में 106/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोस्टा रिका की टीम 18.1 ओवर में 64 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। रेवनकुमार अंकड़ (20* एवं 2/14) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

13 अप्रैल को चौथे मैच में कोस्टा रिका ने 42 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी की। पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में 120/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेक्सिको की टीम 18 ओवर में 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सचिन रविकुमार (52 एवं 3/10) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

14 अप्रैल को आखिरी मैच में मेक्सिको ने 58 रनों से एकतरफा जीत दर्ज करके चौंकाया और सीरीज पर भी कब्ज़ा किया। मेक्सिको ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 93/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोस्टा रिका की टीम 11.1 ओवर में सिर्फ 35 रन बनाकर ढेर हो गई। प्रतीक सिंह बैस को सिर्फ 14 रन देकर 6 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

5 मैचों की सीरीज में कोस्टा रिका के गोपीनाथ मुरली ने सबसे ज्यादा 115 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में मेक्सिको के प्रतीक सिंह बैस ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए।

App download animated image Get the free App now