कोलंबो में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदाहास ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/8 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने मैन ऑफ़ द मैच दिनेश कार्तिक की धुआंधार 29 रनों की पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत को आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी और कार्तिक ने छक्का लगाकर टीम को खिताबी जीत दिला दी। सीरीज में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। आइये नज़र डालते हैं फाइनल मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # भारत ने बांग्लादेश को लगातार आठवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में हराया। बांग्लादेश के खिलाफ भारत का जीत का रिकॉर्ड 100% है। # दो से ज्यादा देशों वाली टी20 सीरीज पर भारतीय टीम का तीसरी बार (वर्ल्ड टी20 2007, एशिया कप 2016 और निदाहास ट्रॉफी 2018) कब्ज़ा और ऐसा करने वाली विश्व की पहली टीम। # भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर टीम को जीत जीत दिलाई। टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार ऐसा हुआ जब टीम को 5 रनों की जरूरत थी और बल्लेबाज ने छक्का लगाया। ऐसे कुल मिलाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में कार्तिक सहित 5 बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद पर छ्क्का लगाकर टीम को जीत दिलाई है। चमारा कपूगेदरा (श्रीलंका vs भारत), 2010 वर्ल्ड टी20, ग्रोस आइलेट इयोन मॉर्गन (भारत vs इंग्लैंड), 2012, मुंबई ज़ुल्फ़िकार बाबर (वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान), 2013, किंग्स्टन वूज़ी सिबांडा (ज़िम्बाब्वे vs नीदरलैंड्स), 2014, सिलहट # टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली और सीमित ओवर क्रिकेट में तीसरी बार ऐसा हुआ जब टीम को 5 या इससे ज्यादा रनों की जरूरत थी और बल्लेबाज ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई हो। ब्रेंडन टेलर (ज़िम्बाब्वे vs बांग्लादेश), 2006, हरारे शिवनारेन चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज vs श्रीलंका), 2003, पोर्ट ऑफ़ स्पेन दिनेश कार्तिक (भारत vs बांग्लादेश), 2018, कोलंबो # रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने अपना 14वां अर्धशतक लगाया। सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में रोहित शर्मा (1852 रन) पांचवें स्थान पर पहुंचे। आज उन्होंने 56 रन बनाये और इस दौरान मोहम्मद शहज़ाद (1816), शोएब मलिक (1821) और जेपी डुमिनी (1822) को पीछे छोड़ा। # दो से ज्यादा देशों वाली टी20 सीरीज के फाइनल में भारत (168/6) ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। इससे पहले रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (156 vs इंग्लैंड, वर्ल्ड टी20 2016, कोलकाता) के नाम था। # टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ दूसरी बार आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बना था। भारत ने उस मैच में 198 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। # महमुदुल्लाह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले चौथे बंगलादेशी बल्लेबाज बने। # टी20 अंतरराष्ट्रीय में आठवीं बार रन आउट हुए महमुदुल्लाह और इस मामले में केन विलियमसन और समीउल्लाह शेनवारी के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। # केएल राहुल ने 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 500 रन पूरे किये और यह एक विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने आरोन फिंच और बाबर आज़म (15 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ा। # निदाहास टी20 त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका के कुसल परेरा ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 204 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 198 रन (5 मैच) शिखर धवन ने बनाये। मैन ऑफ़ द सीरीज वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 8-8 विकेट लिए। # सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश की यह पांचवीं हार है। इससे पहले उन्हें त्रिकोणीय सीरीज (2009), 2012 एशिया कप (vs पाकिस्तान), 2016 टी20 एशिया कप (vs भारत), त्रिकोणीय सीरीज 2018 (vs श्रीलंका) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। # भारत की यह 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 61वीं जीत है और सबसे ज्यादा जीत के मामले में भारत से आगे अब सिर्फ पाकिस्तान (123 मैच, 74 जीत) है। # भारत ने इस साल अभी तक 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें 6 में जीत और दो में हार का सामना किया है।