कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 139/8 का मामूली स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। विजय शंकर को उनके दूसरे ही मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये नज़र डालते हैं दूसरे मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर: #भारत ने टी20 में लगातार छठी बार बांग्लादेश को हराया। 2009 वर्ल्ड टी20 में दोनों टीमों के बीच पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला गया था और उसके बाद से भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हर मुकाबला जीता है। आज के मैच से पहले भारत ने बांग्लादेश को तीन बार वर्ल्ड टी20 में और दो बार एशिया कप में हराया था। # रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 5 जीते हैं। # विजय शंकर को उनके दूसरे ही मैच में मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने 32 रन दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। # शिखर धवन ने अपना छठा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। इसमें से तीन अर्धशतक उन्होंने पिछले पांच मैचों में लगाये हैं। बांग्लादेश के खिलाफ यह उनका दूसरा अर्धशतक था। # रोहित शर्मा के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी। पिछले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके स्कोर इस प्रकार हैं - 17, 0, 11, 0 एवं 21। पिछले 10 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित शर्मा सिर्फ एक ही शतक लगा सके हैं। # टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा (1696) नौवें स्थान पर पहुंचे। उन्होंने उमर अकमल (1690) को पीछे छोड़ा। # जयदेव उनादकट ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए और यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। # भारत की 2018 में खेले गए 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह तीसरी जीत है। दक्षिण अफ्रीका में भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया था।