भारतीय टीम के इंडिया पहुंचने में होगी और भी देरी, जानिए कब तक होगी वतन वापसी?

South Africa v India: Final - ICC Men
भारतीय टीम की वतन वापसी में होगी और भी देरी

Indian Team Arrival Delayed : भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से ही अभी तक बारबाडोस में ही फंसी हुई है। बारबाडोस में तूफान आ जाने की वजह से एयरपोर्ट बंद कर दिया गया और इसी वजह से भारतीय टीम अभी तक वतन वापसी नहीं कर पाई है। टीम इंडिया को लेने के लिए एक चार्टर्ड प्लेन बारबाडोस पहुंच गया है लेकिन अभी भी भारत पहुंचने में वक्त लगेगा।

भारतीय टीम ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता लेकिन उसके बाद से टीम वहीं पर फंसी हुई है। बारबाडोस में आए तूफान की वजह से भारतीय टीम को वहीं पर रुकना पड़ा। तूफान की वजह से अब बारबाडोस में एयरपोर्ट को ही बंद कर दिया गया और इसी वजह से सभी खिलाड़ी, उनका परिवार, सपोर्ट स्टाफ और ऑफिशियल्स वहीं पर फंस गए। इसके बाद बीसीसीआई ने विशेष चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया, जिसके जरिए सभी भारतीय खिलाड़ी और उनकी फैमिली वापस इंडिया पहुंचेंगे।

भारतीय टीम गुरुवार सुबह तक दिल्ली पहुंच सकती है

भारतीय टीम के पहले रात के 1 बजे तक दिल्ली लैंड करने की संभावना थी लेकिन अब खबर यह आ रही है कि भारतीय टीम गुरुवार सुबह 6 बजे तक पहुंचेगी। इसका मतलब कि टीम इंडिया को 4-5 घंटे भारत पहुंचने में और लग सकते हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया 2007 के टी20 वर्ल्ड कप की तरह मुंबई में ओपन बस में परेड कर सकती है। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई में ओपन बस में टीम इंडिया की परेड हो सकती है। एम एस धोनी की अगुवाई में जब टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था तब भी ओपन बस में पूरी टीम को मुंबई में घुमाया गया था और हजारों फैंस का हुजूम उस दौरान उमड़ पड़ा था। इस बार भी कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 11 साल के बाद आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती है। हर बार टीम सेमीफाइनल या फाइनल में आकर हार जाती थी लेकिन इस बार टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now