नामीबिया की टीम ने सुपर 12 में पहुंचकर इतिहास रचा, आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

T20 World Cup - Namibia vs Ireland
T20 World Cup - Namibia vs Ireland

T20 World Cup 2021 के 11वें मैच में नामीबिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर सुपर 12 में प्रवेश कर लिया और अपने डेब्यू टी20 वर्ल्ड कप में ही इतिहास रच दिया। शारजाह में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में आयरलैंड ने पहले खेलते हुए सिर्फ 125/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 19वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। डेविड विसे (2/22 एवं 14 गेंद 28*) ने फिर से बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत एकदम शानदार हुई। पॉल स्टर्लिंग (24 गेंद 38) ने केविन ओ'ब्रायन (24 गेंद 25) के साथ पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े, जिसमें पावरप्ले के 6 ओवर में स्कोर 55/0 था। हालाँकि आठवें ओवर में स्टर्लिंग के आउट होने के बाद नामीबिया ने जबरदस्त वापसी की और नियमित अंतराल पर आयरलैंड को झटके दिए। नौवें ओवर में 67 के स्कोर पर केविन ओ'ब्रायन आउट हुए और इसके बाद 15वें ओवर में 94 के स्कोर पर गैरेथ डेलानी (18 गेंद 9) एक बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हुए।

16 ओवर में आयरलैंड ने 100 का आंकड़ा छूआ, लेकिन 17वें ओवर में 101 के स्कोर पर एंडी बैलबर्नी (28 गेंद 21) और 104 के स्कोर पर कर्टिस कैम्फर (4) आउट हुए। 18वें ओवर में 110 के स्कोर पर हैरी टेक्टर (8), 19वें ओवर में 116 के स्कोर पर नील रॉक (5) और आखिरी ओवर में 121 के स्कोर पर मार्क अडेयर (5) आउट हुए। सिमी सिंह (5*) और क्रेग यंग (1*) ने टीम को 125 तक पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से यान फ्राईलिंक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा डेविड विसे ने दो और जेजे स्मिट एवं बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने एक-एक विकेट लिया।

T20 World Cup - Namibia vs Ireland
T20 World Cup - Namibia vs Ireland

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत धीमी हुई और छठे ओवर में 25 के स्कोर पर क्रेग विलियम्स (16 गेंद 15) आउट हुए। इसके बाद गेरहार्ड इरास्मस ने जेन ग्रीन (32 गेंद 24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की उपयोगी लेकिन धीमी साझेदारी निभाई। 14वें ओवर में 73 के स्कोर पर ग्रीन के आउट होने के बाद डेविड विसे आये और उन्होंने तेज पारी खेलते हुए इरास्मस के साथ मिलकर टीम को 16 ओवर में 100 के आंकड़े तक पहुंचाया।

इरास्मस ने 49 गेंदों में 53 और डेविड विसे ने 14 गेंदों में 28 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 9 गेंद शेष रहते ऐतिहासिक जीत दिला दी। आयरलैंड की तरफ से सिर्फ कर्टिस कैम्फर ही दो विकेट ले पाए।

सुपर 12 में ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली नामीबिया की टीम ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं ग्रुप ए में संभवतः टॉप पर रहने वाली श्रीलंका की टीम सुपर 12 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ खेलेगी।

T20 World Cup 2021 पहले राउंड का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant