भारतीय टीम (Indian Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) अभियान की शुरुआत 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच के साथ की। भारत ने इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188-5 का स्कोर खड़ा किया और भारतीय टीम ने इस स्कोर को 3 विकेट खोकर आसानी से एक ओवर श्रेष रहते इस स्कोर को हासिल कर लिया। भारत के लिए गेंद के साथ मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए और उनके अलावा जसप्रीत बुमराह एवं राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला।इसके साथ ही केएल राहुल (24 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन) और इशान किशन (46 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70* रन) ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। अंत में ऋषभ पंत (14 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 29* रन) ने भी शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।हालांकि कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने पहले वॉर्म अप मैच में काफी ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे।#) भुवनेश्वर कुमारSportskeeda India@SportskeedaJonny Bairstow's brilliant 49 and Moeen Ali's quick unbeaten 43 helps England post a total of 188 in the warm-up match against India.#IND #ENG #T20WorldCup9:16 AM · Oct 18, 2021311Jonny Bairstow's brilliant 49 and Moeen Ali's quick unbeaten 43 helps England post a total of 188 in the warm-up match against India.#IND #ENG #T20WorldCup https://t.co/s40C3CfVHCभारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच में काफी निराश किया। भुवी ने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 13.50 की इकॉनमी रेट से 54 रन दिए। भुवी नई गेंद से भी महंगे साबित हुए और अंतिम ओवरों में भी वो रनों की गति रोकने में कामयाब नहीं हुए।भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 21 रन दिए, जिसमें उनके खिलाफ मोइन अली ने दो छक्के और एक चौका भी लगाया था। भुवनेश्वर कुमार इसी तरह खराब गेंदबाजी करते हुए महंगे साबित होंगे तो निश्चित ही भारतीय टीम के लिए यह अच्छे संकेत नहीं है। देखना होगा कि भुवी आने वाले मैचों में किस तरह वापसी करते हैं।