#) राहुल चाहर
लेग स्पिनर राहुल चाहर का चयन भारतीय टीम में काफी चर्चा का विषय रहा है और हर कोई चहल के चयन की उम्मीद कर रहा था। पहले वॉर्म अप मुकाबले में राहुल चाहर को पूरा मौका मिला, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए। राहुल चाहर ने जरूर डेविड मलान का विकेट लिया, लेकिन इसके अलावा वो रनों की गति रोकने में कामयाब नहीं हुए। राहुल चाहर ने 4 ओवरों में 10.80 की इकॉनमी रेट से 43 रन दिए और उन्हें एक विकेट मिला।
Edited by Narender