#) रविचंद्रन अश्विन
भारत की टी20 टीम में रविचंद्रन अश्विन की चार साल बाद वापसी हुई है। हालांकि हाल ही में खत्म हुए IPL में उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा था और उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले। अश्विन के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद अभी उनकी प्लेइंग XI में जगह पक्की नहीं है।
इसी वजह से रवि अश्विन वॉर्म अप मैचों का पूरी तरह से फायदा उठाना चाहेंगे और उनकी नजर ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने पर होगी। अश्विन अगर अच्छा करते हैं, तो निश्चित ही उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है।